जिला ललितपुर ब्लॉक महरौनी गांव साडूमल में नाली न होना, लोगों की परेशानी का कारण है। नाली न होने से घर के सामने और रास्ते पर पानी जमा हो जाता है। कई बूढ़े-बच्चे कीचड़ की वजह से गिर भी जाते हैं। कभी लोगों के कपड़े भी गंदे हो जाते हैं।
लोगों ने बताया कि उनके यहां सीसी रोड नहीं बनी है। उन्होंने अपने दरवाजे पर ही गड्ढा खुदवा रखा है। जब उसमें 10-15 लीटर पानी जमा हो जाता है तो वह लोग पानी निकालकर फेंक देते हैं। इकट्ठे हुए पानी का इस्तेमाल वह नहाना, कपड़े और बर्तन धोने जैसे आदि कामों में भी करते हैं।
ये भी देखें : कीचड़ भरी गांव की सड़कें, पैदल चलना भी दूभर
लोगों ने कई बार प्रधान से रास्ते और नाली की मांग भी की। प्रधान ने भी कहा कि हो जाएगा लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ है। लोग परेशान हो चुके हैं। शिकायत करने पर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है।
महरौनी ब्लॉक के बीडीओ अर्जित प्रकाश का कहना है कि जल्द ही इस गाँव में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सफाई अभियान भी शुरू किया जाएगा और सड़कों का निर्माण कार्य का काम भी शुरू किया जाएगा।
ये भी देखें- गाज़ीपुर: नाली जाम और खुली होने के कारण लोगों में बढ़ी बीमारी की आशंका
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)