खबर लहरिया क्राइम ललितपुर: बेटे की मौत के इंसाफ को भटक रहा दलित परिवार

ललितपुर: बेटे की मौत के इंसाफ को भटक रहा दलित परिवार

जिला ललितपुर, महरौनी थाना अंतर्गत आने वाला गांव छिल्ला। आठ महीने बीत जाने के बाद भी अब तक एक दलित परिवार न्याय की उम्मीद में दर-दर भटक रहा है। महरौनी पुलिस थाना से 7 सितंबर 2021 को दोपहर सवा दो बजे मिली जानकारी के अनुसार यह मामला कार्यवाही के अधीन चल रहा है।

आपको बता दें कि 19 फरवरी 2021 को महरौनी थाना में 17:3 बजे एफआईआर के आधार पर छिल्ला गांव निवासी प्रार्थिया से बातचीत की गई। प्रार्थिया सुनीता ने बताया कि 14 फरवरी की रात 9 बजे गांव का अमर प्रताप सिंह उर्फ भज्जू पुत्र रनवीर सिंह उसके पति गणेश अहिरवार को बाइक में बैठा ले गए। कह रहे थे कि उनके दुकान का पैसा दे दो। उसके पति का कहना था कि वह इंदौर से कमाकर पैसा लाएगा तो दे देगा। उसके बाद से उसका पति घर नहीं लौटा। उन्होंने 15 फरवरी को खितवास पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई।

पब्लिक ऐप में चली खबर से उसके पति की लाश महरौनी कस्बे के पास देखी गई। उसको पूरा भरोसा है कि उसके पति की हत्या अमर प्रताप सिंह उर्फ भज्जू पुत्र रनवीर सिंह निवासी छिल्ला ने ही की है। उसने महरौनी थाना के अलावा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग नई दिल्ली व राज्य अनुसूचित जाति/जनजाति लखनऊ को भी 17 अगस्त को दरखास भेजी है। उसकी सास फूलबाई के साथ 13 अगस्त को अमर प्रताप सिंह खेत में काम करते समय छेड़छाड़ की। ‘बोला अगर तुम्हारी बहू मुकदमा वापस न लिया तो तुम्हारे साथ कुछ भी कर सकता हूँ’। आय दिन इस तरह की घटनाएं करता रहता है। परिवार में बूढ़े सास, ससुर और तीन बच्चे (दो लड़का एक लड़की) हैं। लड़के का भी अपरहण करने की कोशिश कर चुके हैं।

इस मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी महरौनी फूलचन्द्र, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान और मुंशी कुलदीप से फोनकॉल में जानकारी ली गई। क्षेत्राधिकारी ने इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर ने मुंशी का मोबाइल नंबर दिया। मुंशी ने बताया कि यह मामला पुलिस की कार्यवाही में विचाराधीन है।

ये भी देखें :

वाराणसी : दलित बस्ती में नाली ना होने से हो रही लोगों की मौतें

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)