जिला ललितपुर ब्लॉक बिरधा गाँव पटसेमरा में रहने वाले 30 परिवारों के शौचालय नहीं बने हैं। जिसकी वजह से उन्हें शौच के लिए गाँव से तकरीबन दो किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इसमें सबसे ज़्यादा परेशानी महिलाओं को होती है। महिलाओं का कहना है कि जब कभी अचानक से पुरुष आ जाते हैं तो उन्हें बार-बार उठना पड़ता है। उन्हें खुद की ज़्यादा नहीं पर अपनी बेटियों की ज़्यादा फ़िक्र रहती है कि बाहर जाना उनके लिए सही नहीं। पर मज़बूरी की वजह से उन्हें बाहर जाना पड़ता है। जो बात उन्हें हमेशा सताती रहती है।
कई बार लोगों द्वारा कोशिश की गयी। कुछ नहीं हुआ। जब चुनाव होता है तो बस प्रधान से आश्वाशन मिल जाता है कि जब वह जीत जाएंगे तो शौचालय भी बनवा देंगे। एक महिला कहती हैं कि जबसे उनकी शादी हुई है तब से वह बाहर ही शौच के लिए जाती हैं। उनके पास इतने पैसे नहीं कि वह खुद शौचालय बनवा लें। वह चाहती हैं कि कम से कम एक शौचालय बन जाए ताकि बाहर शौच जाने की दिक्क्त खत्म हो।