खबर लहरिया Blog चित्रकूट : ट्रांसपोर्ट मालिक की पार्टी से हुआ लाखों का सामान चोरी

चित्रकूट : ट्रांसपोर्ट मालिक की पार्टी से हुआ लाखों का सामान चोरी

चित्रकूट जिले की चौकी सीतापुर के अंतर्गत स्थित बिंदीराम होटल में 8 फरवरी को डेढ़ लाख रूपए के जे़वर की चोरी हो गई है। ये होटल कर्वी नगर पालिका के अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता का है, और इसे ज़िले में सबसे बड़ा होटल मना जाता है। 

डेढ़ लाख रूपए के सामान से भरा बैग हुआ गायब

Lakhs worth of goods stolen from transport owner's party

इस होटल में 8 फरवरी को कर्वी की एक मशहूर ट्रासपोर्ट कंपनी के मालिक लवकुश गर्ग की शादी की पच्चीसवीं सालगिरह मनाई गई थी, जिसमें उनके काफी सगे संबंधी शामिल हुए थे। सालगिरह में लवकुश गर्ग की सास सुषमा भी आई हुई थीं। 

इस मामले की पूरी जानकारी लवकुश गर्ग ने दी। उन्होंने बताया कि जेवरों के साथ कुछ नगद भी चोरी हुआ है। जब वह सब खाना खा रहे थे, उसी दौरान डेढ़ लाख रूपए के ज़ेवरों से भरा बैग जोकि लवकुश की सास का था, किसी ने चोरी कर लिया। बताते चलें कि उस बैग में करीब 1.25 लाख की 2 हीरे की अंगूठियां थी। इसके साथ ही उस बैग में 1 एम आई का मोबाइल फ़ोन, 1 जोड़ी सोने के बुँदे और 8 हज़ार रूपए भी थे। 

ये भी पढ़ें : वाराणसी में हुई 5 लाख की चोरी, पर प्रशासन मौन क्यों?

सूटबूट में आए कुछ अपरिचित लोगों पर है शक

Lakhs worth of goods stolen from transport owner's party

जेवरों से भरा बैग वहाँ के कर्मचारियों ने चोरी किया है या सालगिरह में आए सगे सम्बन्धियों ने या फिर होटल में मौजूद किसी अन्य व्यक्ति ने, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। 

लवकुश ने बताया कि कार्यक्रम के बीच कुछ बाहरी, अनजान लोग सूटबूट में आए, जिन्हें देख कर होटल वालों को लगा कि शायद वे सालगिरह में मौजूद होने आए हैं। इसी कारण कर्मचारियों ने उन्हें रोका भी नहीं। लवकुश का मानना है कि शायद वही लोग नज़र बचा के हाँथ साफ़ कर गए। 

लवकुश ने ये भी बताया कि सी.सी.टी.वी की फुटेज तो सामने आई है, और उसमें कुछ लड़के बैग उठाते भी दिखे हैं, लेकिन क्यूंकि वीडियो इतनी दूर की है कि किसी का भी चेहरा दिखाई नहीं पड़ रहा।  जिसके कारण यह पता लगाने में दिक्कत हो रही है कि जिसने चोरी की वो कौन लोग थे।

पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच

इस पूरे मामले के सम्बन्ध में सी.सी.टी.वी से फुटेज निकलवाई गई है और साथ ही इसकी रिपोर्ट 11 फरवरी को कर्वी कोतवाली में लिखाई गई। कर्वी के कोतवाल विरेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि जांच चल रही है और अभी कोई सुराख नहीं मिला है। इसके साथ ही उनका कहना है कि शायद चित्रकूट के ही लड़कों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

सीतापुर चौकी प्रभारी रामबीर का कहना है कि पूरे मामले पर कार्यवाही चालू है और आरोपी को ढूंढने की वे पूरी कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि होटल कर्मचारी और जिनकी पार्टी थी, दोनों की ही लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है

पूरी मामले की जांचपड़ताल करने के बाद ऐसा ही समझ रहा है कि होटल में व्यवस्था की कमी है। इतने बड़े होटल में तो बाहरी लोगों की ढंग से जांच करने के बाद ही उन्हें अंदर आने की अनुमति देनी चाहिए। परन्तु क्यूंकि होटल कर्मचारियों की लापरवाही रही, जिसके कारण ये घटना हुई।

इस खबर को खबर लहरिया के लिए नाज़नी रिज़वी द्वारा रिपोर्ट किया गया है। 

फ़ाएज़ा हाशमी द्वारा लिखित

ये भी पढ़ें :कूड़ेदान ही चोरी हो गए- कैसे स्वच्छ रहे महोबा का सिरमोन गांव?