महोबा जिले के ब्लॉक जैतपुर का गाँव अतरपाठा के लोगों का आरोप है, की गाँव के सभी लोगों का बिजली का बिल बढ़ कर आया है, इतना ही नहीं बिल नहीं भरे जाने पर 9 अक्टूबर 2020 को बिजली विभाग के तरफ से लाइट को काट दिया गया हैl गाँव में किसी का बिल एक लाख, तो किसी का दो लाख तो किसी का दो लाख से भी ज़्यादा का आया है, सभी लोग गरीब परिवार से है, तो बिल कैसे बाहर जमा कर सकते है |
इसे भी पड़े : बिना कनेक्शन लग गये मीटर, चित्रकूट में लोगों को सता रही बिजली बिल की चिंता
सरकार ने तो कहा हर घर में मुफ्त लाइट जायेगा, यहाँ देखा जाये तो बिल लम्बे रकम वाले आ रहे है, लाइट जब से काट दिया गया है, तभी से सभी लोग परेशान है, और यहाँ के लोग अँधेरे में रहते है, साप बिच्छू का डर बना रहता है और अँधेरा में खाना भी बनाते है बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते, और बिल को लेकर हमेशा चिंता बनी रहती हैl
आशा का कहना है कि 15000 बिल जमा भी कर दिया था, फिर भी एक लाख से ऊपर हमारा बिल आया है, चार-पांच साल से नहीं जमा था, अब हम लोगों को बहुत चिंता होती है, बहुत परेशान हैं की कैसे बिल भर पाएंगे | मजदूरी करते है घर का खर्चा चला ले वो ही बहुत है, तो बिल कहा से भरे, अपने बच्चों को पालना मुश्किल पड़ रहा है |
इसे भी पड़े : बढ़ते बिजली बिल से जनता त्रस्त देखिए बाँदा जिले से
इस मामले में बिजली विभाग कुलपहाड़ से एस.डी.ओं विकास का कहना है की वहां का बकाया बिल का भुगतान नहीं हुआ है, लोगों के काफी सालों के बिल बकाया है, किसी ने जमा नहीं किया है, इस वजह से लाइट को काट दिया गया है l जैसे ही बिल जमा हो हो जायेगी तो लाइट को लगवा दिया जायेगा |