जिला बांदा, ब्लॉक बिसंडा, गांव उतरवां। 18 सितम्बर को अतर्रा तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस में पचासों लोग पहुंच गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे मण्डलायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के सामने पेश हो गए। इस समस्या को सुनते ही अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरन्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
फरियाद लेकर आये ग्रामीणों ने कहा कि लगभग बारह साल पहले बिजली के कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग की टीम कनेक्शन करने पहुंची थी। सबके पहंचान पत्र की फोटो ले लिए। तब से आज तक बिजली जली ही नहीं। मीटर भी नहीं लगाए गए। लेकिन लाखों रुपये का भारी भरकम बिल विभाग द्वारा भेज दिया गया। गांव में 42 लोगों के बिल इस तरह से आ गए हैं। उन्होंने कार्यवाही करने के लिए विभागों के चक्कर लगाए। अधिकारियों की चौखट में फरियाद लेकर पहुंचते रहे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। तब आज जब सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिले और मण्डल स्तर के अधिकारियों के आने की सूचना मिली तो वह भी अपनी इस फरियाद को लेकर आ गए।
बुजुर्ग महिला माया बताती हैं कि उनका अस्सी हजार रुपये का बिल आया है। वह कहां से भरेंगी। न कोई कमाने वाला और न ही खेती जमीन जायदाद। रातों दिन नींद नहीं आ रही।
इस मामले को लेकर अतर्रा के विद्युत वितरण उपखंड के अधिशासी अभियंता राम सिंह से बातचीत की गई। उनका कहना है कि मामले की जानकारी अभी हुई है तो जांच करके कार्यवाही की जाएगी।
ये भी देखें :
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)