जिला ललितपुर, ब्लाक मडा़वरा,गांव टौरिया,मुहल्ला नईबस्ती में लोगों को दो माह से पानी की परेशानी हो रही है और हम लोग पानी के लिये इधर ऊधर भटक रहे है और इस मुहल्ला मे एक ही हैडपम्प है और वही दो माह से खराब है और हम लोग यहां से दो किलो मीटर दूर है बंधा कभी वही से पानी लाना पडता है जिसके हैडपम्प घर के लगे है तो भरने नही देते है और हम लोगों से पैसा भी मागते है हम लोग बच्चा का पेट तो पाल नही पा रहे है और पानी भी मोल खरीदे हम लोगों ने एस डी एम के यहा काई बार सिकायत की है लेकिन कोई सुनाई नही हुई है हम लोग पानी की सुविधा चाहते है क्यों की अभी गर्मी चालू है तो जादा पानी लगता है और हम लोग एक दिन मे सौ सौ लीटर पानी लाते है सब के लिये पानी चाहिये चाहे तो कुछ भी हो हम लोगों के बच्चा तक पानी भरते है जब हम लोग कबर नही कर पाते है