हैंडपम्प: जिला चित्रकूट, ब्लाक रामनगर, कस्बा गांव रामनगर के बारात घर में हैंडपम्प नहीं लगा है, वहां के लोगों का कहना है कि कई बार सांसद विधायक मांग किए हैं मगर कोई सुनवाई नहीं हुई है, शादी के टाइम पर जब वहां बरात ठहराई जाती है तो पानी की बहुत समस्या होती है पानी कमसे कम दो किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है वह भी गाँव में एक ही हैंडपम्प है तो भीड़ लगी रहती है कई सैलून से मांग की जा रही लेकिन सुनवाई नहीं है गाँव के प्रधान ने बजट आने पर हैंडपम्प लगवाने की बात कही है