सरकार द्वारा ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत कई गाँव ऐसे हैं जिन्हे स्वछता का ख़िताब दे दिया गया हैं, लेकिन जिला छतरपुर में एक गाँव ऐसा हैं जहाँ पर कई सालों से सफ़ाई ही नही हुई है। जिला के ग्राम पंचायत, गौरगाय के हरिजन बस्ती के लोगों का आरोप हैं कि काफी सालों से इस गांव में किसी भी तरह की सफाई नही हुई है। खुद रोज़ सुबह अपने आसपास की सफाई कई सालों से खुद ही कर रहें हैं।
ये भी देखें – पटना : गाँव की गलियों में बह रहा है नाली का गंदा पानी
इस गाँव में अगर कोई पर्व या शादी-व्याह होती हैं तो पूरा गाँव मिलकर सफाई करता है। ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि इस बस्ती में कम से कम 250 घर हैं और यहाँ पर अहिरवार समाज के लोग रहते हैं। उनसे पूछने पर पता चला की इस गाँव के हर बस्ती का यही हाल है।
इस बारे में खबर लहरिया की रिपोर्टर ने जब यहाँ के सरपंच से बात की तो उन्होंने बताया की यहाँ वह आये दिन सफाई करवाते रहते हैं, अब ग्रामीण खुद सफाई नहीं रखते उसमे वह कुछ नहीं कर सकते है। उन्होंने यह भी कहा कि वह वहां पर कूड़े फेकने का इंतज़ाम करवाने की सोच रहे हैं और अगर वहां पर गन्दगी हैं तो वह जल्द कचड़ा-गाड़ी भिजवा कर सफाई करवा देंगे।
ये भी देखें – अयोध्या : नाली नहीं, घरों के सामने गड्ढा खोदकर ग्रामीण जमा कर रहे गंदा पानी
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’