12 नवम्बर 2018, ज़िला वाराणसी, hindi news
वाराणसी ज़िले का एक मामला सामने आया है जहाँ 9 नवम्बर को चौका घाट पुल के नीचे गिरने से दो मजदूरों की जान चली गई है। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार और सुपरवाइजर ने उनकी सुरक्षा के लिए कोई भी प्रबंध नहीं किया था।
न ही उन्हें ऑक्सीजन मास्क दिए गए थे। मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ टीम ने पहुंचकर दोनों के शव को बाहर निकाला। पुलिस द्वारा बताया गया है कि जिस नाले में वो सफाई के लिए गए थे वहां ज़हरीली गैस भर गयी थी जिसकी वजह से उनकी मौत हो गयी। जिसके चलते ठेकेदार और सुपरवाइजर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।