सोशल मीडिया के ज़रिये एक खबर सामने आई है जहाँ कुवैती दंपति ने शादी के बंधन में बंधने के तीन मिनट बाद ही एक दूसरे को तलाक दे दिया है।
बताया जा रहा है कि जब दोनों कोर्ट से शादी रजिस्टर करवाकर बाहर निकल रहे थे, तभी भीड़ के कारण महिला चलते हुए लड़-खड़ाई। जिसको देख उन्ही के पति ने उन्हें ‘बेवकूफ’ कहा।
उनकी इस बात को सुन महिला गुस्से में जज के पास गई और उनसे इस शादी को ख़त्म करने की बात कही।
और यही वजह बनी दोनों के तलाक की।
कुवैत के इतिहास में इसे अब तक की सबसे छोटी शादी माना गया है। जहाँ इस कुवैती महिला के लिए सभी के बीच सहानुभूति की लहर उठी, कुछ ने सुझाव देते हुए कहा कि “इस शादी को समाप्त करना उसका अधिकार” था।
एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने इस पर ट्वीट करते हुए कहा कि ‘अगर वह शुरुआत में ऐसा काम करता है, तो उसे छोड़ना ही बेहतर है’।
आगे इसी में जोड़ते हुए एक और उपयोगकर्ता ने ट्वीट किया कि ‘एक शादी जहाँ कोई किसी का सम्मान न करे उसे शुरुआत से ही असफल माना जाता है’।