कुशीनगर जिले के कुड़वा दिलीपनगर के सिसई टोला में बुधवार यानी आज सुबह चार बच्चों की ज़हरीली टॉफ़ी खाने से 4 बच्चों मौत का मामला सामने आया है।
एक साथ 4 मौतों से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों में दो लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं। सभी की उम्र 2 से 6 साल के बीच बताई जा रही है। समाचार पत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि घर के बाहर कोई टॉफी फेंक कर गया था। इन टॉफियों को बच्चों ने आपस में बांटकर खाया और कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
ये भी देखें – शहीद दिवस 2022 : भगत सिंह की 91वीं पुण्यतिथि, जाने कुछ अनोखे तथ्य
बच्चों की टॉफी खाने से हुई दुर्घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेने के लिए आदेश दे दिए है। साथ ही उन्होंने इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता के निर्देश दिए हैं।
गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार ने बताया, “टॉफी खाने से 4 बच्चों की मौत हुई है, ऐसा लग रहा है कि पॉलीथीन में टॉफियां किसी के द्वारा फेंकी गई हैं।”
आगे कहा,” एफआईआर दर्ज़ की जाएगी, घटना के पीछे जो लोग हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी। फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लिए हैं और डॉग स्क्वायड को भी लगाया गया है।” शिकायत पत्र में यह भी सामने आया कि 2 साल पहले उनके रिश्तेदारों के साथ भी ऐसी ही एक घटना हुई थी।