खबर लहरिया Blog Kolkata Rain News: कोलकाता में भारी बारिश से बाढ़, अब तक 10 लोगों की मौत 

Kolkata Rain News: कोलकाता में भारी बारिश से बाढ़, अब तक 10 लोगों की मौत 

पश्चिम बंगाल के कोलकाता और आसपास के इलाक़ों में तेज बारिश के बाद शहर में पानी भर गया है। कई सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया है। अब तक 10 लोगों की मौत की खबर सामने आई है जिनमें ज़्यादातर की जान करंट लगने से गई है। वहीं दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर में बाहर से लोग बड़ी संख्या में पहुंचे हैं जिन्हें भी इस बारिश और अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है। त्योहार की भिड़ और खराब मौसम ने मिलकर हालत को चुनौतिपूर्ण बना दिया है।

                                       

flooded city

बाढ़ के पानी से भरा शहर (फोटो साभार: रचना)

यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर के बाद अब कोलकाता में बारिश की तबाही देखने को मिल रही है। कोलकाता में हुई बारिश ने शहर को बुरी तरह प्रभावित किया है। इस बारिश से शहर, गालियां एयरपोर्ट सभी स्थानों में बेहद पानी भरा हुआ है। इस बारिश के कारण जलभराव हुआ जिससे कई इलाके पानी में डूब गए। सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात, रेल और मेट्रो सेवाओं में रुकावट और आम गतिविधियां ठप सी हो गई है। बारिश से कई घरों और रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया। बिजली के खुले तारों के कारण करंट लगने से कम से कम 10 लोगों की जान चली गई। 

Rainwater blocks neighborhood

बारिश के पानी से मोहल्ले जाम (फोटो साभार: रचना)

 मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में और भारी बारिश हो सकती है। शहर में गारिया कमदहारी में कुछ ही घंटों में 332 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि जोधपुर पार्क में 285 मिमी और कालीघाट में 280 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार तक पुरबा और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और बांकुरा जैसे दक्षिण बंगाल के जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा, 25 सितंबर के आसपास पूर्व-मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव क्षेत्र बनने की आशंका है जिससे बारिश का दौर और बढ़ सकता है।

इंडिगो एयरलाइन्स ने जारी की ट्रैवल एडवायजरी

विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइन्स ने भारी बारिश को देखते हुए ट्रैवल एडवायजरी जारी की है। कंपनी ने लिखा, कोलकाता में भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका के चलते, हमें हवाई अड्डे से आने-जाने वाली उड़ानों में देरी और यातायात धीमा होने की संभावना दिख रही है। हालांकि हम आसमान को नियंत्रित नहीं कर सकते, फिर भी जमीन पर आपकी यात्रा को सुचारू रखने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। कृपया अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें और हवाई अड्डे पहुंचने के लिए थोड़ा समय निकालने पर विचार करें। हम आपको सूचित करते रहेंगे और अगर आपको मदद की जरूरत हो तो हम हमेशा उपलब्ध हैं।” कोलकाता हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया, “अब तक कम से कम 30 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और 31 अन्य में देरी हुई हैं।” हवाई यात्रा में और अधिक व्यवधान आने की आशंका है क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आने वाले दिनों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है, जिसका कारण बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में बन रहे निम्न दबाव का क्षेत्र है।

40 साल बाद ऐसी बारिश 

कोलकाता में बारिश ने अपने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। मौसम विभाग के अनुसार बीते चालीस साल में इस तरह की बारिश कभी नहीं हुई। कोलकाता के अलीपुर में पिछले चार दशकों में सिर्फ एक दिन में वो भी सितंबर के महीने में इतनी बारिश कभी नहीं हुई है। आईएमडी के अनुसार इस बार महज 24 घंटे में 251.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। कई इलाकों में तो 332 मिलीमीटर से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

Rainwater collected inside the house

घर के अंदर जमा बारिश का पानी
(फोटो साभार: रचना)

  बीजेपी ने वर्तमान सरकार पर साधा निशाना 

बीजेपी ने भारी बारिश के बाद कोलकाता शहर में दिख रही अव्यवस्थाओं को लेकर टीएमसी पर निशाना साधा है। बीजेपी ने सोशल मीडिया कोलकाता नगर निगम की व्यवस्थाओं को नाकाफी बताया है। बीजेपी ने कहा कि इन दिनों दुर्गा पूजा का माहौल है। ऐसे में हर तरफ जमा पानी कोलकाता नगर निगम और ममता सरकार में मौजूद भ्रष्टाचार को उजागर करती है। दुर्गा पूजा के मौके पर निगम की ये नाकामी अब लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। बीजेपी के इन आरोपों पर टीएमसी ने भी पलटवार किया है। टीएमसी के अनुसार बीजेपी ऐसे मौके पर जानबूझकर हेट (अफ़वाह) फैलाना चाहती है।

बीजेपी के आरोपों को लेकर ममता बनर्जी सरकार के मंत्री चंद्रीमा भट्टाचार्य ने कहा कि कोलकाता को एक दुर्लभ बादल फटने के प्रकोप का सामना करना पड़ा। कुछ ही घंटों में लगभग 300 मिमी बारिश हुई, यह एक ऐसा पैमाना है जो किसी भी शहर को चाहे उसका बुनियादी ढांचा कुछ भी हो अभिभूत कर देता है। वैज्ञानिकों ने मुंबई 2005, चेन्नई 2015, दिल्ली 2023 में भी यही कहा है जब आसमान बिना रुके खुलता है तो कोई भी शहर बच नहीं सकता।

घर से नहीं निकल पा रहे लोग,भारी बारिश से कोलकाता शहर पड़ गया है ठप्प

कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में हुई भारी बारिश ने पूरे शहर को जैसे रोक दिया। मानों ऐसा लग रहा था कि कोलकाता ठहर सा गया हो। हर तरफ जलजमाव की वजह से लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाने में भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रोमा (स्टूडेंट)  से बात करने पर बताती हैं कि “हम घर से निकल नहीं पर रहे हैं क्योंकि कमर तक पानी भरा हुआ है। हम दो दिन से घर पर ही रुके हुए हैं। अस्पताल,स्कूल सब के रास्ते बंद हो चुके हैं। पानी जाम है इस कारण से लोगों की स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा प्रभाव हो रहा है।” 

   

Rainwater entered many houses

कई घरों में घुसा बारिश का पानी (फोटो साभार: रचना)

 कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में बीती रात से ही भारी बारिश हो रही है। इसकी वजह से मंगलवार को कई इलाके जलमग्न हो गए। रात भर हुई भारी बारिश के कारण ब्लू लाइन ( दक्षिणेश्वर -शहीद खुदीराम ) के मध्य भाग में विशेष रूप से महानायक उत्तम कुमार और रवींद्र सरोबर स्टेशनों के बीच, भारी जलभराव की सूचना मिली जिसके कारण इस खंड पर सेवाएं तत्काल स्थगित कर दी गईं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने मेट्रो रेलवे कोलकाता के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि शहीद खुदीराम और मैदान स्टेशनों के बीच परिचालन रोकने का निर्णय सार्वजनिक सुरक्षा के हित में लिया गया है क्योंकि सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

   

rain water jam

बारिश का पानी जाम (फोटो साभार: रचना)

 कितनी बारिश हुई 

न्यूज़ 18 के खबर अनुसार कोलकाता  नगर निगम ने बताया कि गरिया कमदहारी में कुछ ही घंटों में 332 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, इसके बाद जोधपुर पार्क में 285 मिलीमीटर। कालीघाट में 280 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई टॉपसिया में 275 मिलीमीटर, बालीगंज में 264 मिलीमीटर जबकि उत्तर कोलकाता के थांटानिया में 195 मिलीमीटर बारिश हुई।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *