साल 1963 में आज के ही दिन यानी 25 दिसंबर को भारतीय टेलीविजन दुनिया में एक कॉमेडी किंग का जन्म हुआ वह है राजू श्रीवास्तव। उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्मे राजू कॉमेडी दुनिया के बादशाह हैं। जी हाँ, दोस्तों आपको समझ आ ही गया होगा के आज हम बात करने वाले है राजू श्रीवास्तव के बारे में तो चलिए थोड़ा फ़िल्मी हो जाते है।
राजू का बचपन का नाम सत्यप्रकाश श्रीवास्तव है और कॉमेडी दुनिया में आने से उनका नाम राजू श्रीवास्तव पड़ गया। इनके पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव को बलाई काका कहा जाता था, क्योंकि वह एक कवि थे। उनके माता का नाम सरस्वती श्रीवास्तव हैं। राजू श्रीवास्तव बचपन से ही कॉमेडी करते थे और इसी में भविष्य बनाने की सोची। वह बचपन से ही स्टेज शो करने लगे। राजू श्रीवास्तव ने शिखा श्रीवास्तव से शादी की हैं। उनका एक बेटा आयुष्मान श्रीवास्तव और बेटी अंतरा श्रीवास्तव हैं। इससे आगे की कहानी बताऊँ उससे पहले अगर आपने हमारा चैनल सब्स्क्राइब नहीं किया है तो अभी कर लें अगर हमारी ये वीडियो पसंद आई हो तो लाइक और दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करें।
ये भी देखें – खेल में होने वाली बुराई की गहराई है रश्मि रॉकेट। आओ थोड़ा फ़िल्मी हो जाएँ
राजू ने अपने करियर की शुरुआत 1993 में की। श्रीवास्तव ने भारत और विदेशों में स्टेज शो में प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने ऑडियो कैसेट और वीडियो सीडी की एक श्रृंखला भी लॉन्च की। उन्हें अमिताभ बच्चन के लुक-अलाइक के रूप में प्रारंभिक पहचान मिली। उनको असली सफलता ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली। इस शो में अपने कमाल के प्रदर्शन की बदौलत वह घर-घर में सबकी जुबान पर आ गए। उन्होंने अन्य टीवी धारावाहिकों जैसे शक्तिमान, बिग बॉस, कॉमेडी का महा मुकाबला, कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, इत्यादि में कार्य किया। साथ कई फिल्मो में भी काम किया हैं. जैसे – तेज़ाब, बाज़ीगर, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, वाह! तेरा क्या कहना, मैं प्रेम की दीवानी हूँ, बिग ब्रदर, फिर हेरा फेरी, बॉम्बे टू गोवा, भावनाओं को समझो इत्यादि फिल्मो में काम किया है।
राजू एक ऐसे कलाकार है जो किसी भी टॉपिक को सामने ले आते है। वे अपनी कुशल मिमिक्री के लिये जाने जाते हैं। वे अक्सर रोजमर्रा और छोटी-छोटी घटनाओं पर कॉमेडी करते हैं। उनका फेवरेट कैरेक्टर गजोधर काका बहुत ही फेमस हैं। दरअसल, राजू के ननिहाल में गजोधर नामक एक नाई था और जिससे राजू अपने बाल कटवाते थे। उन्होंने कल्याणजी आनंदजी, बप्पी लाहिड़ी एवं नितिन मुकेश जैसे कलाकारों के साथ भारत व विदेश में काम किया है। एक बार राजू श्रीवास्तव ने मच्छर चालीसा को बनाया, जिसके चलते उन्हें हिंदू कट्टरपंथियों द्वारा कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, क्योंकि वह हिंदू देवता की गरिमा को अपमानित करते हैं। इसी तरह और एक बार पाकिस्तान से कई फोन कॉल आई, उन्हें चेतावनी दी गई कि वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर चुटकुले न करें।वैसे इनके बारे में जितनी भी बातें करो काम है तो आज के लिए बस इतना ही मिलते है अगले एपिसोड में तब तक के लिए नमस्कार।
ये भी देखें – हीमैन धर्मेंद्र के जीवन की अनछुई कहानी। आओ थोड़ा फ़िल्मी हो जाएं
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)