View Once Feature: सोशल मीडिया ऐप्स इन दिनों यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर सतर्क हैं। एक और आसान टिप्स जो आप सबके लिए बहुत ज़रूरी है। ज़्यादा प्राइवेसी के लिए, अब आप WhatsApp पर ऐसी फ़ोटो और वीडियो भेज सकते हैं, जो मैसेज पाने वाले यूज़र के एक बार देखने पर चैट से गायब हो जाते हैं। इस फीचर का नाम है View Once।
ये भी देखें – Fixed dialing number: बहुत काम की है ये सेटिंग | Technical Gupshup
इसके लिए सबसे पहले आप जिस भी व्यक्ति को फोटो या वीडियो भेजना चाहते हैं उसका व्हाट्सएप चैट खोलें। नीचे राइट साइड में आपको कैमरे का आइकन दिखेगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपकी गैलरी खुल जाएगी। वहां से फोटो या वीडिओ सेलेक्ट करने के बाद फिर से राइट में गोले में 1 लिखा हुआ दिखेगा। उस पर क्लिक करके सेंड करना है। मैसेज पाने वाला व्यक्ति सिर्फ एक ही बार फोटो या वीडिओ देख पायेगा। उसके बाद वह फोटो उसे नहीं दिखेगी। अगर आप किसी को फोटो भेजकर परेशान होते हैं कि मुझे यह नहीं भेजना था तो इस ट्रिक के साथ भेजें ताकि बाद में पछताना न पड़े।
कितनी उपयोगी है आपके लिए यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि वह भी यह जानकारी ले सकें। चलती हूँ फिर आउंगी एक नई टेक्निकल गपशप के साथ।
ये भी देखें – पर्सनल फोटो वायरल हो तो ऐसे करें डिलीट, जानें तरीका | Technical Gupshup
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’