खबर लहरिया अम्बेडकर नगर ऑयस्टर मशरूम की खेती में है मुनाफ़ा, जैसे कैसे होती है इसकी खेती? | Oyster Mushroom Farming

ऑयस्टर मशरूम की खेती में है मुनाफ़ा, जैसे कैसे होती है इसकी खेती? | Oyster Mushroom Farming

अंबेडकर नगर जिले की मीना शर्मा ऑयस्टर मशरूम की खेती करती हैं। ऑयस्टर मशरूम की खेती उन्हें एक सीजन में लगभग डेढ़ से तीन लाख की आमदनी देती है। मीना देवी का कहना है कि उन्होंने जब पहली बार इस प्लांट को लगाने का सोचा था तो कुल खर्चा लगभग डेढ़ लाख रुपए आया था। सर्दी के मौसम में इसे लगाया जाता है।

ऑयस्टर मशरूम क्या है?

ऑयस्टर मशरूम (धिंगरी मशरूम) एक पौष्टिक और बाजार में मांग वाली मशरूम की किस्म है। यह कम लागत में उगाई जा सकती है और इसमें प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और खनिज प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।

ये भी देखें – जैविक विधि (Organic Farming) से खेती में लागत कम, मुनाफा ज्यादा | अतर्रा जैविक ग्राम गौशाला

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *