खबर लहरिया National आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से बचें, चुनावी शिकायतों को रिपोर्ट करें | KhabarLahariya X @NyaayaIndia

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से बचें, चुनावी शिकायतों को रिपोर्ट करें | KhabarLahariya X @NyaayaIndia

लेखन्याया

जैसेजैसे देश में चुनाव के चरण आगे बढ़ रहे हैं, वैसे ही आदर्श आचार संहिता के उल्लंधन के कई उदाहरण नज़र रहे हैं। 

आपको बता दें कि आदर्श आचार संहिता चुनाव से जुड़ा कानून हैं , जो देश में निष्पक्ष चुनाव और सत्ताधारी पार्टी को खास लाभ लेने से रोकती हैं। वहीं उम्मीदवारों के भाषण की भाषा पर भी नजर रखती है। 

तो दोस्तों आज हम समझेंगे की ऐसी ही शिकायतों को कैसे रिपोर्ट कर सकते हैं। 

चलिए समझते हैंः 

चुनाव के दौरान होने वाली शिकायतों को रिपोर्ट करने और शिकायत करने के कई विकल्प मौजूद हैं। 

अगर आपको अधिकारियों द्वारा इन शिकायतों में कार्रवाई की कमी से जुड़ी कोई शिकायत है, तो चुनाव अधिकारियों से भी नीचे बताए तरीको से संपर्क कर सकते हैं:

चुनाव अधिकारियों से शिकायत दर्ज करना 

आप निर्वाचन क्षेत्रीय अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी या जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र देकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आप मतदाता सेवा पोर्टल से कार्यालय कहां हैं, ये पता लगा सकते हैं। 

ये भी देखें – किसी मतदाता को चुनावी सूची से कैसे हटायें? | KhabarLahariya x @NyaayaIndia

ऑनलाइन वेबसाइटें से शिकायत दर्ज करना 

चुनाव आयोग की मतदाता सेवा पोर्टल में आप सभी शिकायतें, सुझाव दर्ज कर सकते हैं या जानकारी भी दे सकते हैं।

भारतीय कानून को आसान भाषा में समझें।

ईमेल से शिकायत दर्ज करना 

आप किसी भी सुझाव या शिकायत के बारे में  ईमेल भेज कर सकते हैं और किसी भी जानकारी को जानने का अनुरोध भी कर सकते हैं। अगर आप  भारतीय नागरिक हैं, तो आप  complaints@eci.gov.in पर एक ईमेल भेज सकते हैं वहीं  अगर आप एक विदेशी निर्वाचक हैं,  तो आप overseas.elector@eci.gov.inपर एक ईमेल भेज सकते हैं। 

ये भी देखें – वोटर ID कार्ड के लिए कैसे करें पंजीकरण | How to Make Vote ID card | KhabarLahariya x @NyaayaIndia

मोबाइल एप्लीकेशन से शिकायत दर्ज करना 

अगर आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर हैं, तो प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करें। इस मोबाइल ऐप में अब आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इस ऐप के बारे में ज्यादा समझने के लिए सी.विजिल मैनुअल देखें।

डाक से शिकायत दर्ज करना 

आप निर्वाचन क्षेत्रीय अधिकारीए मुख्य निर्वाचन अधिकारी या जिला निर्वाचन अधिकारी को  डाक से पत्र भेजकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आप मतदाता सेवा पोर्टल से कार्यालय कहां हैं, ये पता लगा सकते हैं।

दोस्तों, इस लेख की जानकारी हमारे सहयोगी संगठन न्याया द्वारा उपलब्ध कराई गई है। आप इस तरह की और जानकारी और भारतीय कानून को समझने के लिए न्याया की वेबसाइट पर जा सकते हैं। 

तो चुनाव से जुड़ी बातों को जानने के लिए खबर लहरिया के साथ बने रहें। धन्यवाद

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke