खबर लहरिया National कई खतरे भी हैं ऑनलाइन गेम्स की राह में, जानिए कैसे बचे | KL × Tech Sakhi

कई खतरे भी हैं ऑनलाइन गेम्स की राह में, जानिए कैसे बचे | KL × Tech Sakhi

ऑनलाइन गेमिंग का नशा पूरी दुनिया में लोगों के सिर चढ़ता जा रहा है और भारत भी 396.5 मिलियन यानि 39.6 करोड़ गेमर्स की संख्या के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन चुका है।

नमस्कार, मैं हूँ ललिता और हाजिर हूँ आज के नये एपिसोड के साथ। मुझे आप सबके साथ यह साझा करते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि यह टेक्निकल गपशप हम अपनी पार्टनर टेक सखी के साथ मिलकर कर रहे हैं। टेक सखी भारत की पहली हेल्पलाइन है जो महिलाओं, क्वीर और ट्रांस व्यक्तियों को डिजिटल सुरक्षा या इंटरनेट से जुड़े सवालों पर हिंदी, बांगला और मराठी में मदद करती है। आप भी टेक सखी की हेल्पलाइन पर सोमवार से रविवार, सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक कभी भी 080 4568 5001 पर कॉल कर सकते हैं।

ये भी देखें – App से लिया है loan? | Technical Gupshup

इस Online Gaming की दुनिया में आज हर कोई शामिल है, चाहें वह बच्चा हो बूढ़ा हो या जवान। सभी ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी की जितनी तेजी से गेमर्स इनकी ओर आकर्षित हो रहे हैं उतनी ही तेजी से साइबर हमले के भी खतरे बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन अगर वही गेम सावधानी से खेला जाये तो साइबर हमले से बचा जा सकता है।

ऐसे ही जुड़े एक मामले में हमारी पार्टनर टेक सखी को एक कॉल आई। कॉल करने वाले के मुताबिक उसका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था और उसे इस बारे में कोई अंदाजा नहीं था कि यह कैसे हुआ। आगे पूछने पर उन्होंने बताया कि वह फ्री फायर गेम खेलते थे और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लिंक पर भी क्लिक किया था, जिसके बाद उनका अकाउंट हैक हो गया। हैकर ने कॉल करने वाले का रिकवरी नंबर और अकाउंट का पासवर्ड भी बदल दिया था। टेकसखी टीम ने चरण-दर-चरण निर्देश देकर कॉल करने वाले को अपना पासवर्ड पुनर्प्राप्त करने में मदद की। साइबर बुलिंग हो या ऑनलाइन फ्रॉड आप टेकसखी कॉल कर सकते हैं।

ये भी देखें – पर्सनल फोटो वायरल हो तो ऐसे करें डिलीट, जानें तरीका | Technical Gupshup

ऐसे मामले एक नहीं अनेको मिलेंगे। जनवरी में मुरादाबाद के मोहल्ला गांधी नगर का एक मामला सामने आया था जहाँ एक युवक ने ऑनलाइन गेम में साढ़े तीन लाख रुपये की रकम गंवा दी। रिपोर्ट के मुताबकि हर 5 में से 4 भारतीय ऑनलाइन गेमिंग के दौरान साइबर फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। जिससे उन्हें बड़े पैमाने पर वित्तीय नुकसान हो रहा है।

आपके साथ इस तरह की कोई भी घटना घटित होती है तो आप भी टेक सखी की हेल्पलाइन पर सोमवार से रविवार, सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक कभी भी 080 4568 5001 पर कॉल कर सकते हैं। और यदि आपके पास भी इस तरह की कोई कहानी है, तो आप इस एपिसोड के कमेंट बॉक्स में नाम बदलकर भी हमें भेज सकते हैं। हम आपकी कहानी को टेक्निकल गपशप शो में साझा करेंगे।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke