मौसम विभाग ने बताया कि अफगानिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह मौसम में बदलाव देखा जा रहा है।
ताज़े पश्चिमी विक्षोभ से 27 जनवरी 2023 की रात से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है, इसकी जानकारी 24 जनवरी 2023 को मौसम विभाग द्वारा सांझा की गयी।
आगे बताया कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बर्फ़बारी व बारिश, वहीं उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में अगले दो दिनों तक बारिश होने की आशंका है।
मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी यूपी (कुछ हिस्से) व दिल्ली में मध्यम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के पास देखी गयी।
Daily Weather Video (English) Dated 24.01.2023
YouTube: https://t.co/nScLKv6GzN
Facebook: https://t.co/tCJ8iybE1v
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 24, 2023
इसके अलावा बिहार, पूर्वी एमपी, राजस्थान के कुछ हिस्सों में गहन कोहरा देखा गया।
मौसम विभाग द्वारा 24 जनवरी को दी गयी रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू डिवीज़न के कुछ हिस्से, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, केरल,लक्षद्वीप राजस्थान, तमिनाडु के अलग-अलग स्थानों पर बिजली कड़कने व ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गयी।
24 से 28 जनवरी के बीच मौसम का हाल जानें
मौसम विभाग की 23 जनवरी की रिपोर्ट
मौसम विभाग द्वारा 24 से 25 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयों के क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ-साथ बर्फ़बारी में भी वृद्धि होने की संभावना जताई गयी। मौसम विभाग की 23 जनवरी की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में भी वर्षा की गतिविधि में तेज़ी देखे जाने की बात कही गयी।
अगर घने कोहरे की बात की जाए तो हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाके, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, ओडिशा में गहन कोहरा दर्ज़ किया गया है।
वहीं हलकी बारिश की बात करें तो पूर्वीय उत्तर प्रदेश, पूर्वीय एमपी व ओडिशा हलकी बारिश दर्ज़ की गयी।
मौसम विभाग ने बताया कि अफगानिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह मौसम में बदलाव देखा जा रहा है।
पिछले दिनों से मौसम में होते बदलाव को साफ़ तौर पर देखा जा सकता है। यूपी में बूंदा-बूंदी, लखनऊ में ओले तो दिल्ली में भी मौसम के बदलते अंदाज़ को देखा गया। आने वाले कुछ दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में कई तरह के बदलाव होते रहेंगे।
ये भी पढ़ें – यूपी में ठण्ड में से तड़प रहे जानवर, गौशालाओं की व्यवस्था भी बेहाल
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’