बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की आवेदन प्रक्रिया के लिए पोर्टल का शुभांरभ कल 7 सितम्बर 2025 को किया। इस योजना का उद्देश्य जीविका से जुड़ी महिलाओं को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक मदद करना है। इसके साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है।
‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ क्या है?
बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत 29 अगस्त 2025 को हुई थी। राज्य की मंत्रिमंडल (कैबिनेट) ने इस योजना को मंजूरी दी थी। 7 सितंबर 2025 को मुख्यमंत्री द्वारा योजना का शुभारंभ और रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की गई। इस योजना के तहत 26 सितंबर 2025 से 10,000 रुपए की पहली किस्त का वितरण शुरू होगा।
‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के लिए पात्रता
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में उन महिलाओं को लाभ मिलेगा जो जीविका से जुड़ी है और अपनी पसंद का कोई रोजगार शुरू करना चाहती है। इस योजना में वित्तीय सहायता 10 हजार से लेकर 2 लाख तक दी जाएगी। महिला रोजगार योजना से जुड़ी सभी जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://mmry.brlps.in/ पर जाकर देख सकते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ना होगा। इसके लिए आपको जीविका समूह में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि बिना काम शुरू किए इसका लाभ नहीं मिलेगा। पहले से काम शुरू होना चाहिए उसके बाद ही 10000 रुपये पहली किस्त मिलेगी।
- आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए
- महिला या उनके पति इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आने चाहिए
- महिला या उनके पति सरकारी नौकरी (कॉन्ट्रेक्ट या पक्की) में नहीं होने चाहिए
महिला रोजगार योजना में शामिल रोजगार
इस योजना के अंतर्गत 18 ऐसे रोजगार शमिल हैं जिन्हें वित्तीय सहायता दी जाएगी। नीचे दिए गए टेबल में उनके नाम लिखें हैं। यह आपको जब आवेदन की प्रकिया का फॉर्म भरेंगे वहां यह ऑप्शन भरने के लिए मिलेगा।
जीविका से जुड़ने के लिए और इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप इस लिंक पर क्लीक कर के फॉर्म भर सकते हैं।
महिला जीविका समूह से कैसे जुड़ें
यदि आप भी महिला जीविका समूह से जुड़ना चाहती हैं तो जीविका स्वयं सहायता समूह से जोड़े जाने के लिए ग्राम संगठन में आवेदन फॉर्म और Self Declaration Form भरकर जमा कराना होगा। इस फॉर्म को आप इस लिंक https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/123717233.cms पर जाकर भर सकते हैं। इसके बाद ग्राम संगठन पात्रता की शर्तों पर आकलन करके आवेदन फॉर्म पर फैसला लेंगे।
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम संगठन को दिए जाने वाले फॉर्म में अपना नाम, पिता का नाम, परिवार के मुखिया का नाम, गांव का नाम, जिले का नाम वगैरह भरना होगा। साथ ही यह भी बताना होगा कि आप किस जाति या श्रेणी से संबंध रखती हैं।
‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के लिए जागरूकता अभियान
सीएम नीतीश कुमार ने अणे मार्ग परिसर से ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से जुड़ी 250 जागरुकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों के जरिए लोगों को योजना के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। राज्य सरकार महिलाओं के विकास के प्रति समर्पित है।
आज 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प से ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के अंतर्गत महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया एवं नगर क्षेत्र की महिलाओं के आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत 250 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
’मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/b7CQNqExTH
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 7, 2025
इस योजना का मुख्य लक्ष्य राज्य के हर परिवार से एक महिला को रोज़गार के अवसर प्रदान करना है, जिससे वह अपनी पसंद का रोजगार शुरू कर सके।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
मेरा नाम पुष्पा देवी है मैं पत्तल उद्योग खोलना चाहता हूं। मेरा कोई व्यवसाय नहीं है
ग्राम तिलई पोस्ट रूपा हां था थाना नोखा जिला रोहतास। सासाराम बिहार