बुंदेलखंड में कई तरह क्वे कलाकार हैं, ऐसे ही एक कलाकार हैं टीकमगढ़ जिले के ग्राम पंचायत सुंदरपुर के रहने वाले तेजू प्रजापति जो मूर्ति बनाने के कलाकार हैं। बिना सांचे के अपने हाथों से ही बहुत सुन्दर आकार देते हैं। ऐसा लगता है मूर्ति मानों अभी बोल देगी।
ये भी देखें – हमीरपुर : कलाकारों की दुनिया में राहुल ने किया नाम रौशन
तेजू प्रजापति कम से कम 20 वर्षों से यह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, वह अपने हाथों से यह मूर्तियां बनाते हैं। वह सभी प्रकार की मूर्तियां बनाते हैं चाहें वह धार्मिक हो या देश के महान लोगों की मूर्ति। एक मूर्ति बनाने में कम से कम 20 दिन लग जाता है। पहले गिट्टी सीमेंट से नीचे जमाते हैं। जिसके बाद 8 दिन बाद उठा करके खड़ा करते हैं फिर छोटी बदरपुर और सीमेंट से उसकी छाप करते हैं जितनी साइज होती है उस हिसाब से ज़्यादा दिन लग जाते हैं।
जिस हिसाब से मूर्ति की साइज की होती है उसी हिसाब से 2000, 4500 तक की बिक जाती है। सागर दमोह टीकमगढ़ ललितपुर झांसी ऐसी सब जगह से आर्डर आते हैं और कई बार तो वहीं जाकर भी इस तरह की मूर्तियां बनाते हैं।
ये भी देखें – अयोध्या : संगीत की कला को निखारना चाहती हैं – अंजू प्रजापति
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’