खबर लहरिया छतरपुर छत्तरपुर के मज़बूत फर्नीचर, शहरों में भी हैं मशहूर

छत्तरपुर के मज़बूत फर्नीचर, शहरों में भी हैं मशहूर

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में फर्नीचर बहुत ही ज़्यादा मशहूर है। जब हमने फर्नीचर वालों से बात की तो उनका कहना था कि उनके यहां से बाहर से लोग फर्नीचर खरीदने आते हैं क्योंकि छतरपुर जिले का फर्नीचर बहुत ही अच्छा होता है।

ये भी देखें – चित्रकूट: मनमोहक मूर्तियां बनाने के हुनर से बुंदेलखंड में मशहूर बब्बू मूर्तिकार

उनके यहां सागर, भोपाल, इंदौर, झांसी, जबलपुर आदि जगहों से लोग फर्नीचर खरीदने आते हैं। यहां पर लकड़ी भी बहुत अच्छी मिलती है। यहां के कारीगर और कलाकार भी एक से बढ़कर एक हैं। कई लोग पॉलिश का काम करते हैं तो कई लोग यस.आई का काम करते हैं जिससे पलंग, सोफ़ा, डाइनिंग टेबल आदि बनते हैं। सगुना का फर्नीचर सबसे अच्छा होता है।

लोग सगुना लकड़ी से बना फर्नीचर सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं। फर्नीचर में अलग-अलग वैरायटी ( भिन्नता) भी है जिसको जो पसंद आता है वह वे लेता है। लोग खुद प्लाई और उस पर डिज़ाइन बनाते हैं।

ये भी देखें – टीकमगढ़ : मशहूर बांस से बने सूपा लेना हो तो आईये गाँव बिलगांय में

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)