बेल का शरबत गर्मियों में ताज़गी लाने का सबसे अच्छा उपाय है। वाराणसी में तपती धूप से राहत दिलाने के लिए जगह-जगह आपको बेल के ठेले खड़े दिख जाएंगे। बेल का शरबत पेट की परेशानी, बदन में पानी की कमी और गर्मी से तुरंत राहत पाने में लाभकारी रहता है।
ये भी देखें – बुंदेलखंड की मशहूर राई गीत गाते हैं ये गायक
बेल का शरबत आप चाहें तो घर पर भी बना सकते हैं। बस बेल मंगाइये, उसका रस निकालिए, चीनी, पुदीना और पानी मिलाइए और लीजिए तैयार है तरोताज़गी से भरपूर शरबत। एनर्जी और फायदेमंद तत्वों से युक्त बेल आसानी से मिलने वाला फल है। तो आपको भी इंतज़ार किस बात का? जाइए जाइए जल्दी से बेल के शरबत का मज़ा उठाइए और चुभती गर्मी से राहत पाइए।
ये भी देखें – महिलाओं के सोलह सिंगार और पुरुषों के कितने? बोलेंगे बुलवाएंगे शो
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’