रामपुर जिले के ग्राम लोहा पट्टी भोलेनाथ के साधारण परिवार से आने वाली कनक सक्सेना आकाशवाणी से लेकर यूट्यूब की दुनिया में धूम मचा रही हैं तो वहीं हुनर हाट और अन्य मंचों पर अपनी आवाज का जादू बिखेर रही हैं। बहुमुखी प्रतिभा की धनी कनक हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयागराज से हिंदी संगीत प्रभाकार का सीनियर डिप्लोमा प्राप्त कर डिग्री में अध्ययनरत हैं और इनके साथ ही वह बीसी सखी की सेवाएं भी दे रही हैं।
ये भी देखें – माहवारी को लेकर अंधविश्वास से वास्तविकता तक छोटी का सफ़र
कनक को बचपन से ही संगीत और गायकी का शौक रहा है। वह आकाशवाणी रामपुर में आपका सितारा कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दे चुंकि है और 25 अगस्त को उनका आकाशवाणी रामपुर में लोकगीत ऑडिशन का कार्यक्रम भी प्रस्तावित हुआ था। उन्होंने हुनर हाट रामपुर में अपनी गायकी की प्रस्तुति देकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया तो वहीं बरेली में युवा उत्सव पर नाटक व गायन में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। वह 19 मई 2018 को इंडियन आइडल सीजन 10 नई दिल्ली में ऑडिशन देकर प्रथम चक्र भी पूरा कर चूँकि हैं।
ये भी देखें – अयोध्या : मूर्ति बनाने के लिए बंगाल से आते हैं मूर्तिकार
कनक इन दिनों यूट्यूब की दुनिया में अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेर रही हैं। उनके म्यूजिकल चैनल गगन ड्रीम पर चल रहे गाने ‘लाई भी न गई’ और ‘हर-हर शंभू’ जैसे और भी गीत अच्छी खासी लोकप्रियता बटोर रहे हैं। गायक कलाकार कनक सक्सेना ग्रामीण पृष्टभूमि से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने काफ़ी दिक्कतों व परेशानी का सामना करके आज बहुत ही कम उम्र में ये मुकाम हासिल किया है।
ये भी देखें – पुरुष करे चार शादी तो वाह-वाही, महिला करे तो चरित्रहीन, बोलेंगे बुलवाएंगे शो
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’