छतरपुर जिले के गांव के दो कॉमेडियन अपनी कला से अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहें हैं। गाँव पनौठा के मुकेश रजक और गांव महेवा के हरि, दोनों ही बुंदेलखंडी कॉमेडी कलाकार हैं। दोनों ने मिलकर अभी तक कई फ़िल्में बनाई हैं जिसके लिए उन्हें कई जगहों पर सम्मानित भी किया गया है।
ये भी देखें – नारी के सम्मान में आगे आया पुरुष – ‘मैं भी पत्रकार सीरीज़’
खजुराहो फेस्टिवल में उन्हें अपनी फिल्म दिखाने का मौका मिला था जहां उन्हें बुंदेली राजा द्वारा सम्मानित किया गया था। दोनों ने अभी तक इतनी फ़िल्में बनाई है कि उन्हें याद तक नहीं।
ये भी देखें – छतरपुर: मिलिए बुंदेलखंड के उभरते फिल्म निर्माता राजेंद्र से
उनके फिल्म की सबसे ख़ास बात यह है कि वह खुद फिल्म की कहानी लिखते हैं और उसे फ़ोन से शूट करते हैं। उनके टीम में जितने भी कलाकार हैं, सब ग्रामीण क्षेत्रों से संबंध रखते हैं। फिल्म बनाने के साथ लॉन्ड्री का काम, नाइट ड्यूटी आदि का काम भी यह करते हैं। वह दिन-रात अपने सपनों को साकार करने लगे हैं और इन्हें अपने परिवार का भी पूरा साथ मिल रहा है।
ये भी देखें – चित्रकूट : खतरों के खिलाड़ी का अनोखा हुनर
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें