खबर लहरिया National WhatsApp में आया ‘चैनल’ फीचर, जानिए कैसे करेगा काम? | Technical Gupshup

WhatsApp में आया ‘चैनल’ फीचर, जानिए कैसे करेगा काम? | Technical Gupshup

WhatsApp Channel Feature: WhatsApp… जो अक्सर अपने एप्प के लिए नए और ताज़ा तरीन अपडेट लाता रहा है, उसने इस बार भी एक लेटेस्ट फीचर के साथ भारत सहित दुनियाभर में धमाका मचाया है। इस फीचर्स को भारत समेत 150 से ज़्यादा देशों में लाइव कर दिया गया है। इसका नाम है चैनल फीचर

इसके ज़रिये आप अपने मनपसंद क्रिएटर और संस्थानों के साथ जुड़ सकते हैं। हालांकि कई लोग ऐसे हैं जिन्हें ये अपडेट कतई पसंद नहीं आ रहा है। इस फीचर के साथ वे यूजर्स जिनकी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छी फैन-फॉलोइंग रही है, वे व्हाट्सप्प पर भी फैन्स से कनेक्ट हो सकते हैं। व्हाट्सप्प यूजर अपने नाम से एक चैनल बना सकता है, यहां यूजर को फॉलो करने वाले सब्सक्राइबर्स को देखा जा सकेगा।

ये भी देखें – WhatsApp पर View Once फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल | Technical Gupshup

व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करने वाला कोई भी फैन किसी न्यूज चैनल, बॉलीवुड सेलिब्रिटी और यूट्यूबर को खोज सकते हैं। व्हाट्सप्प चैनल के ज़रिये यूजर अपने सब्सक्राइबर्स के लिए ज़रूरी जानकारियों को व्हाट्सप्प पर उपलब्ध करवा सकता है। व्हाट्सप्प चैनल क्रिएट करने की सुविधा सब के लिए पेश हुई है। एक आम व्हाट्सप्प यूजर भी अपना चैनल क्रिएट कर लोगों को जोड़ सकता है।

ये भी देखें – पर्सनल फोटो वायरल हो तो ऐसे करें डिलीट, जानें तरीका | Technical Gupshup

ऐसे बनाएं व्हाट्सप्प चैनल

  • व्हाट्सप्प चैनल क्रिएट करने के लिए सबसे पहले ऐप ओपन करना होगा।
  • अब Updates टैब पर आना होगा।
  • यहां Status के ठीक नीचे ही Channels नजर आएगा।
  • साथ में एक + आइकन भी नजर आएगा। ईस पर टैप करना होगा।
  • अब Create Channel पर टैप कर स्क्रीन पर दिए गए इन्स्ट्रक्शन को फॉलो कर चैनल बना सकते हैं।

किसने यह चैनल बनाया है उन्हें कैसा लगा यह फीचर हमें कमेंट करके जरूर बताएं। आप में से कई लोग कमेंट करते हैं कि यह अपडेट्स पुरानी हो चुकी है मैं आप लोग को बताना चाहती हूँ कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह की जानकारियां लोगों को नहीं होती हैं। खासकर उनके लिए भी हम ऐसे मुद्दे इस शो में शामिल करते हैं, क्योंकि कई फोन ऐसे हैं जिसमें देर से फीचर अपडेट होते हैं।

चलती हूँ फिर मिलूंगी एक नए मुद्दे के साथ, टाटा बाय बाय!

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke