हैलो दोस्तों कैसे हैं आप सब? उम्मीद है की आप सभी ठीक होंगे और अपने घर में सुरक्षित होंगे। कोरोना की तीसरी लहर ने देश को फिर से एक बार अपनी चपेट में ले लिया है। इससे बचने के लिए खुद को सुरक्षित रखना बेहद ज़रूरी है। इसके लिए नियमों का पालन ज़रूर करें l खैर इस बिमारी से तो हमें लड़ते ही रहना पड़ेगा।
अब मैं बात करती हूँ अपने शो “भोजपुरी पंच तड़का” की। इस बार के शो के सितारें हैं ” जो की आज बात करने वाले है बिहार में जन्मे सुपरस्टार के बारे मे। पंकज त्रिपाठी के बारे में
इन्होंने फ़िल्मी जगत में अपना खूब नाम कमाया है। आपने इन्हें अधिकतर बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कलाकार पंकज त्रिपाठी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। हर कोई उनकी एक्टिंग का दीवाना है। पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड को एक से एक बढ़कर फिल्में दी हैं। हर फिल्म में उन्होनें अपनी दमदार एक्टिंग कर फिल्म को और बेहतर बनाया है।
हम अपने शो में पंकज त्रिपाठी द्वारा की गयी टॉप-5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आपने ये फ़िल्में नहीं देखीं हैं तो ज़रूर देखिये और हाँ, बाद में आप हमें इस सुझाव के लिए शुक्रिया भी कह सकते हैं। फिल्मों के बारे में जानने से पहले चलिए थोड़ी उनके जीवन के बारे में जान लिया जाए।
ये भी देखें – चुनाव गीत यूपी में मचा रहे हैं धमाल | UP Elections 2022
पंकज त्रिपाठी का जन्म 5 सितंबर 1976 को बिहार के गोपालगंज जिले के गाँव बेलसंड में हुआ था। इन्हें एक्टिंग का शौक बचपन से ही था। 12 साल की उम्र में ही इन्होंने गाँव की छठपूजा में लड़की का किरदार निभाया था। इसके बाद से उनमें एक्टिंग के प्रति रुझान बढ़ गया l
पंकज त्रिपाठी ने साल 2004 में आई फिल्म ‘रन’ में एक छोटा सा रोल निभाकर अपना बॉलिवुड डेब्यू किया था। इसी से इन्होने अपने करियर की शुरुआत की थी, जो 14 मई 2004 को रिलीज़ हुई थी। इसके बाद त्रिपाठी ने कई हिट फिल्में दीं। जैसे : 2005 में अपहरण, 2006 में ओमकारा और 2007 में धर्म। इसके अलावा कई और फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है जो की सुपरहिट रहीं। अब बात करते हैं उनकी टॉप-5 फिल्मों के बारे में। फ़िल्म की शुरुआत करते हैं उनके एक मशहूर डायलॉग से, ” आप जिस शहर में नौकर बनकर आये हैं, हम मालिक हैं उस शहर के।”
5. पांचवे नंबर पर है अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज़ “मिर्ज़ापुर और मिर्ज़ापुर 2” यह एक वेब सीरीज थी जो की लोगों में छा गया ये इंडियन ओटीटी प्लैटफॉर्म पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज में से एक हैं। जो की शायद ऐसा कोई होगा जिन्होंने नहीं देखा हो यह एक छोटा सा ट्रेलर है इसकी व्यूज है 33,849,214
https://www.youtube.com/watch?v=xMKzd…
4. चौथे नंबर पर है ‘द ताशकंद फाइल्स‘ यह फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु पर आधारित एक कॉन्सपिरेसी थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में श्वेता बसु प्रसाद, नसीरुद्दीन शाह और मिथुन चक्रवर्ती के साथ पंकज त्रिपाठी लीड रोल में है। इस फिल्म में भी इन्होने बेतरीन भूमिका निभाई है l
3 तीसरे नंबर पर फिल्म है ‘क्रिमिनल जस्टिस सीज़न 1’, यह वेब सीरीज़ है। इसमें सबसे बेहतरीन एक्टिंग है। इस वेब सीरीज़ में पंकज त्रिपाठी ने वकील का किरदार निभाया है जो की बेगुनाह आदमी को बचाने की कोशिस करता है। अगर आपको क्राइम सस्पेंस सीरीज़ पसंद है तो आपको यह क्रिमिनल जस्टिस ज़रूर देखनी चाहिए।
2. दूसरे नंबर पर फिल्म है “कागज’। फिल्म लाल बिहारी मृतक नाम के व्यक्ति के जीवन पर आधारित है जिन्होंने 18 साल के लंबे संघर्ष के बाद खुद को जीवित साबित किया था। इस फिल्म की कहानी बहुत ही बेहतरी है। आपको दिखाती हूँ इस फिल्म का एक छोटा सा ट्रेलर, जिसके व्यूज़ हैं 12,332,661
https://www.youtube.com/watch?v=6DqSL…
1st नंबर: “गैंग्स ऑफ़ वासेपुर”, यह फिल्म 2012 में आई थी। गैंग्स ऑफ वासेपुर को पंकज त्रिपाठी की सबसे बेहतरीन फिल्म में से एक माना जाता है। इस फिल्म से अपनी बेहतरीन एक्टिंग से वह हर किसी का दिल जीत चुके हैं। गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म को अनुराग कश्यप और जीशान कादरी ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म एक क्राइम बेस्ड फिल्म है, इस फिल्म में कई सारी फिल्मों को पछाड़ दिया। अभी भी इस फिल्म को दर्शक बहुत पसंद करते है। इस फिल्म के व्यूज़ 5,633,241 हैं। इस फिल्म का एक मशहूर डायलॉग है, “यहां कबूतर भी एक पंख से उड़ता है और दूसरे से अपना इज़्ज़त बचाता है।”
https://www.youtube.com/watch?v=uPHxD…
ये भी देखें – नेहा राठौर का गाना “यूपी में का बा” सुनिए हमारे शो भोजपुरी पंच तड़का में