“भोजपुरी पंच तड़का शो” में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है। मेरा पिछले शो में मैंने नेहा सिंह राठौर द्वारा गाये वायरल गाने “बिहार में का बा” को आप सबके साथ साझा किया था। अब गानों के साथ क्यों न इस बार भोजपुरी के टॉप-5 हिट फिल्मों के बारे में भी बात की जाए।
भोजपुरी फिल्मों में किरदार निभा रहे अभिनेता अलग-अलग रोल के ज़रिये दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। फिल्मों में किरदार निभा रहे एक्टर्स की छवि भी दमदार होती है कि उसका असर दर्शकों पर लंबे समय तक रहता है, तो चलिए अब बात करते हैं कुछ सुपर-हिट फिल्मों की।
5 – ‘मास्टर माइन्ड’ (2022) कल्लू की सबसे बड़ी फिल्म है। वैसे आपको बता दूं कि अरविन्द अकेला कल्लू ने भोजपुरी में एक से बढ़ कर एक हिट फिल्मों के साथ गानों को रिलीज़ किया है। इसी तरह ये फिल्म भी बहुत ही वायरल हो रही है। इस फिल्म के लेखक हैं एस.के चौहान व कैमरा मैन हैं नीतू इकबाल सिंह। म्युज़िक दिया है अविनाश झा (घूंघारू) ने। इस फिल्म को जून के महीने में यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म को 1,207,027 (1.2 million)व्यूज़ मिले हैं।
4 – सोशल मीडिया पर वायरल हुए अरविन्द अकेला कल्लू की नयी फिल्म ‘दिल धक धक करे’, आप इस फिल्म के टाइटल से ही समझ चुके होंगे की यह फिल्म कितनी मज़ेदार होगी। फिल्म की कहानी को जानने के लिए आपको यह फिल्म पूरी देखनी होगी। इस फिल्म को यूट्यूब पर 2,107,392 (2.1 million)व्यूज़ मिले हैं।
3 – दिनेश लाल यादव और रितु सिंह की फिल्म “पंचायत” किसी अन्य फिल्मों से कहीं भी पीछे नहीं है। इस फिल्म में हर एक कलाकार ने अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया है। अभी हाल ही में यह फिल्म मई में रिलीज़ की गयी है।अगर मैं व्यूज़ की बात करुं तो इस फिल्म को यूट्यूब पर 2,130,026 (2.1 million)दर्शकों द्वारा देखा व सुना जा चुका है।
2 – भोजपुरी सुपर स्टार की नई लेटेस्ट फिल्म ‘सनम बेवफा’ (2022) जो की अभिनेता खेसारी लाल यादव की फिल्म है। इस फिल्म ने रिलीज़ होने के साथ ही इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। यह फिल्म अपने आप में ही बेहद खास है। इस फिल्म को यूट्यूब पर 2,332,886 (2.3 million) दर्शकों द्वारा देखा जा चुका है।
1- ‘फिल्म विनाशक’, इस फिल्म में लीड रोल में हैं समर सिंह, अंजना सिंह, आम्रपाली दुबे। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है मिठाई लाल यादव ने। वहीं फिल्म की प्रोड्यूसर है श्वेता सिंह और समरजीत सिंह। यह फिल्म भी काफी दमदार है। इस फिल्म को व्यूज़ मिले हैं 2,491,183 (2.4 million)
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’