खबर लहरिया Hindi किशोरे कुमार के जम्नदिन पर उनके बेहतरीन गाने

किशोरे कुमार के जम्नदिन पर उनके बेहतरीन गाने

आज सदाबहार गायक और अभिनेता किशोर कुमार का जन्मदिन है. किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्यप्रदेश के खंडवा शहर में हुआ. उनके पिता कुंजीलाल उस शहर के जाने माने वकील थे. उनका नाम आभास कुमार गांगुली था. किशोर कुमार की शुरुआत एक अभिनेता के रूप में फ़िल्म शिकारी (1946) से हुई। इस फ़िल्म में उनके बड़े भाई अशोक कुमार ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। उन्हें पहली बार गाने का मौका मिला 1948 में बनी फ़िल्म जिद्दी में मिली, जिसमें उन्होंने देव आनंद के लिए गाना गाया. उन्हें पहचान मिली 1954 में बिमल राय की ‘नौकरी’ फिल्म से. जिसमे किशोर कुमार ने एक बेरोज़गार युवक की संवेदनशील भूमिका निभाइ थी. अपनी ज़बर्दस्त अभिनय प्रतिभा से भी परिचित किया। किशोर कुमार हिंदी के साथ ही बंगाली, हिंदी, मराठी, असमी, गुजराती, कन्नड़, भोजपुरी, मलयालम, उड़िया और उर्दू में गाने गाये हैं. इस सदाबहार गायक अभिनेता की मृत्यु 13 अक्टूबर 1987 को हो गई.

मै बचपन से ही किशोर कुमार के गानों की फैन रही हूँ. मुझे आज भी याद है जब हमारे घर टेपरिकोर्ड आया था( उस वक्त गाने सुनने के लिए यही जरिया था) मुझे सन तो याद नहीं लेकिन जब रेडिओ पर किशोर कुमार का गाना आता था तो मुझे लगता मै दुबारा सुनु. लेकिन रेडिओ में ये हो नहीं सकता था. उस वक्त जब मेरे पापा ने टेपरिकोर्ड ख़रीदा तो मुझे लगा मानो रेगिस्तान को पानी मिल गया. पापा ने सब से उसके पसंद वाला कैसेट का नाम पूछा तो मैंने किशोर कुमार के गाने मंगाए. वैसे मेरे पापा को भी उनके गाने पसंद थे तो मेरे घर अक्सर उनके गाने बजते. मुझे उस वक्त उनके गानों का इतना पागलपन था की जब गाना बज रहा होता तो मै उसे लिखती भी थी और फिर हर अन्तरा याद करती. वैसे तो मुझे उनके सारे गाने पसंद थे लेकिन कुछ स्पेशल था जो मै अपने मुड के हिसाब से सुनती थी.
मेरा सबसे पसंदीदा गाना था चलती का नाम गाड़ी से” एक लड़की भीगी भागी सी सोती रातो में जागी सी मिली एक अजनबी से कोई आगे न पीछे तुम ही कहो ये कोई बात है”

उतना ही पसंद था अमर प्रेम फिल्म का ये गाना ” कुछ तो लोग कहेंगे लोगो का काम है कहना….

https://www.youtube.com/watch?v=95UdAo4JdJI

साथ ही और कुछ गाने जिनका लिंक मै यहाँ दे रही हूँ. मेरी तरफ से किशोर कुमार को तहे दिल से धन्यबाद हमें ऐसे गाने देने के लिए.

https://www.youtube.com/watch?v=xa7jxIkiGRA

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=8Fy75DKUoek

– खबर लहरिया प्रोड्यूसर लक्ष्मी शर्मा