खबर लहरिया क्राइम शौच के लिए गई लड़कियों का हुआ अपहरण देखिए बाँदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र से

शौच के लिए गई लड़कियों का हुआ अपहरण देखिए बाँदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र से

जिला बांदा  तिंदवारी तिन्दवारी थाना क्षेत्र के एक गांव का अपरहण वाला मामला थाना के सामने आया है इस मामले में लड़की के पिता का आरोप है कि मैं शाम के 6:00 बजे खाना खाकर बोर चला गया था लड़की मेरी दोनों अकेले घर में  थी  पड़ोस के लड़के सुनसान पाकर लड़कियों को अपराहन कर ले गए हैं लड़की अकेले शौच के लिए शाम के घर से बाहर निकल कर गई थी उनकी दादी घर में अकेले थे जिनकी  उम्र 70 साल की बताई जा रही है उनको कान से सुनाई नहीं देता है आंखों से दिखाई नहीं देता है सगी बहन दो  शौच के लिए बाहर गए हैं  परिवार को जानकारी भे है  तभी पता चला है कि सगी दोनों बहन का अपराहन हुआ है  मोहल्ले के लड़के बताया जाता है  तिन्दवारी थाना पैलानी थाना के एसओ नीरज कुमार सिंह का कहना है कि अपराहन वाला मामला आया है और था लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें धारा 363 366 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है अभी आरोपी फरहर  हैआरोपी की तलाश जारी है