खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: सौभाग्य योजना से आज भी कोसों दूर है खोहर गाँव

चित्रकूट: सौभाग्य योजना से आज भी कोसों दूर है खोहर गाँव

जिला चित्रकूट ब्लॉक मऊ गाँव खोहर मजरा पलना पुरवा, यहा चार साल पहले सौभाग्य योजना के तहत गांव वालो के कनेक्शन हो गया पर अभी तक गांव मे बिजली के तार और खम्भा नही लगा है. यहा लोग अंधेरे मे अपना गुजारा कर रहे है किसी भी प्रकार का काम नहीं हो पाता, जैसे मोबाइल चार्ज नहीं होता है ना बच्चे पढ़ाई कर पाते है ! नाही खाना बना पाते है, यही नहीं बल्कि इन लोगों को साप बिच्छू का डर भी बना रहता है मोबाइल चार्ज करने दूसरी जगह जाते है पांच रूपये चार्ज कराई लगता है, इस समय मिट्टी के तेल नही मिलता जब आस पास के मजरा मे बिजली के तार खम्भा लग रहा था तभी गांव मे आकर तीन लोगो को कनेक्शन कर दिया गया बोले की जल्दी खम्भा तार लग जायेगा पर पांच साल बीत गया अभी तक तार खम्भा नही लगा.

चित्रकूट: सौभाग्य योजना से आज भी कोसों दूर है खोहर गाँव

लोगो का कहना है की यहा लगभग पच्चीस कनेक्शन करवाने लिए ल़ोग है पर कोई नही आया चुनाव के समय सभी आते है अश्वाशन दे देते है यहा लाइट आ जायेगी पर जीतने के बाद कोई झाकने तक नही आते है. इस समय आनालाइन पढ़ाई सरकार कर दी है पर जब गांव मे लाइट नही है तो कहा से पढ़ाई होगा ? एक तरफ सरकार कहती है की हर गरीबो के घर में बिजली मुफ्त दिया जायेगा लेकिन इन लोगों का सपना आज तक पूरा नहीं हुआ है.

प्रधान कुनकू का कहना है की हमारे यहा की आबादी तीन हजार है पलना पुरवा मे बिजली के तार खम्भा नही लगा अपने तरफ से तहसील मे कई बार लिखित दिये अभी तक बिजली नहीं आया है.