वाराणसी जिले की बेरूपुर सड़क, जो पहले सीवर की समस्या के कारण बदहाल थी, अब 3 महीने के भीतर बनकर तैयार हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की खराब स्थिति के चलते चलना भी मुश्किल था, लेकिन खबर लहरिया की रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने तेजी से कार्रवाई की। इसके परिणामस्वरूप न केवल लोगों का आना-जाना सुगम हुआ है, बल्कि दुकानदारों को भी लाभ हुआ है, क्योंकि अब ग्राहक भी आसानी से पहुंचने लगे हैं। इस सड़क के बनने के 2 महीने के भीतर ही स्थानीय कारोबार में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है।
ये भी देखें –
खबर का असर: खबर लहरिया की रिपोर्ट के बाद सालों बाद हुई स्कूल की मरम्मत
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’