हमें ख़ुशी है कि ‘राइटिंग विथ फायर ‘, खबर लहरिया पर जो ब्लैक टिकट फिल्म्स द्वारा बनाई गई डाक्यूमेंट्री फ़िल्म है, ऑस्कर पुरूस्कार के लिए नामांकन की गई है। हमें गर्व है कि फिल्म के जरिए हमारे 20 साल की ग्रामीण रिपोर्टिंग और मेहनत को बहुत सराहना और प्यार मिल रहा है जो हमारे हौसलें बुलंद करता है। साथ ही फिल्म को दुनिया भर के मीडिया और आडियंस का बहुत प्यार मिला है। हम ब्लैक टिकट फिल्म्स की मेहनत को सलाम करते हैं और भविष्य में उनकी फ़िल्म को और उपलब्धियां मिले इसकी कामना करते हैं। हमारे बीसवे साल में हम चाहते हैं कि आप सब लोकल, महिलावादी मीडिया का सहयोग करें ताकि हम खबर लहरिया का और फैलाव कर पाए. आप हमारे प्रोडक्ट केएल हटके की सदस्यता ले और हमारी गहरी ग्राउंड रिपोर्ट को पढ़े और हमारे सदस्यता प्रोडक्ट KL Hatke को सब्सक्राइब कर हमारा सपोर्ट करे.
रिंटू, सुष्मित और #WritingWithFire की पूरी टीम को ऑस्कर नॉमिनेशन की लिए बहुत बहुत बधाई ! आप सब के प्यार और प्रोत्साहन के लिए शुक्रिया।
इस साल खबर लहरिया के 20 वर्ष पूरे होते हैं, हमें सपोर्ट करने के लिए KL Hatke को सब्सक्राइब करें: https://t.co/d8vD9yQnb1 pic.twitter.com/01sG1bBXaW
— Khabar Lahariya (@KhabarLahariya) February 9, 2022
See this also: Listen to what our Bureau Chief, Meera Devi has to say about KL Hatke, our subscription product