केरल के वायनाड में भारी और लगातार वर्षा के कारण क्षेत्र में भूस्खलन हो गया। भारी भूस्खलन होने से 70 से अधिक लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। केरल सरकार ने 30 और 31 जुलाई को दो दिन का राजकीय शोक मनाने की भी घोषणा की है।
केरल के वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में आज सुबह 30 जुलाई को भारी भूस्खलन होने से 70 से अधिक लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। केरल के मुख्य सचिव डॉ. वी. वेणु ने यह जानकारी दी। इस प्राकृतिक आपदा में एक बड़ा इलाका मलबे में दब गया जिससे कई लोगों के दबने की आशंका है और कई लोग लापता है। बचाव अभियान अभी तक जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूस्खलन में मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की इसके साथ ही केरल सरकार को मुख्यमंत्री सार्वजनिक राहत कोष से 5 करोड़ रुपये की सहायता देने की भी घोषणा की।
केरल के वायनाड में भारी और लगातार वर्षा के कारण क्षेत्र में भूस्खलन हो गया। क्षेत्र से कई भयानक तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है जिसमे टूटे हुए पेड़ सड़के लापता और घर गिरे हुए इसके साथ ही मिट्टी और पानी से ढाका इलाका दिखाई दे रहा है। ऐसी स्थिति को देखते हुए केरल सरकार ने 30 और 31 जुलाई को दो दिन का राजकीय शोक मनाया जाएगा इसकी घोषणा की। अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित इलाकों में मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा शामिल हैं। इलाकों में 200 से अधिक सैनिकों को तैनात किया गया है और बचाव कार्य के लिए भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया है इसके साथ ही पुलिस ड्रोन को भी क्षेत्र में तैनात किया गया है।
वायनाड के चूरालमाला इलाके में बारिश और भूस्खलन से NDRF की टीम द्वारा बचाव अभियान कार्य करती हुई। इसका वीडियो एएनआई ने सोशल मीडिया X पर साझा किया।
#WATCH केरल: वायनाड के चूरालमाला इलाके में बारिश और भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ। NDRF की टीम द्वारा बचाव अभियान जारी है। pic.twitter.com/1HQgVesmMn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2024
ये भी पढ़ें – Howrah-Mumbai Train Derailment: 18 कोच पटरी से उतरे, 2 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा
70 से अधिक शव अस्पतालों में पहुंचे
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, केरल के मुख्य सचिव डॉ. वी. वेणु ने कहा, “स्थिति अभी भी बहुत गंभीर बनी हुई है। अस्पतालों में 70 से अधिक शव पहुंच चुके हैं। लेकिन हमें खबर मिली है कि अभी भी कई लोग लापता हैं और हताहतों की संख्या बढ़ सकती है…एक छोटी सी टीम नदी पार करके पहुंचने में कामयाब रही है लेकिन हमें मदद पहुंचाने और नदी के दूसरी तरफ बचाव अभियान शुरू करने के लिए और भी लोगों को भेजना होगा…आज और कल रेड अलर्ट है इसलिए हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकते…NDRF पूरी ताकत से वहां मौजूद है, हमारे पास सेना का बैकअप है…”
#WATCH तिरुवनंतपुरम: केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन पर केरल के मुख्य सचिव डॉ. वी. वेणु ने कहा, “स्थिति अभी भी बहुत गंभीर बनी हुई है। अस्पतालों में 70 से अधिक शव पहुंच चुके हैं। लेकिन हमें खबर मिली है कि अभी भी कई लोग लापता हैं और हताहतों की संख्या बढ़ सकती है…एक छोटी सी टीम नदी… pic.twitter.com/AzUAJydOlr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2024
वायनाड भूस्खलन पर संसद में चर्चा
एएनआई की रिपोर्ट बताती है कि वायनाड में हुए भूस्खलन दुर्घटना को लेकर संसद में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा, “आज सुबह वायनाड में कई विनाशकारी भूस्खलन हुए। 70 से ज़्यादा लोगों की जान गई है…मैंने रक्षा मंत्री और केरल के मुख्यमंत्री से बात की है। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि बचाव और चिकित्सा देखभाल के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाए, मृतकों को तत्काल मुआवजा दिया जाए… महत्वपूर्ण परिवहन और संचार लाइनों को बहाल किया जाए, जल्द से जल्द राहत की व्यवस्था की जाए और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए रोडमैप तैयार किया जाए…”
#WATCH वायनाड में हुए भूस्खलन पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “आज सुबह वायनाड में कई विनाशकारी भूस्खलन हुए। 70 से ज़्यादा लोगों की जान गई है…मैंने रक्षा मंत्री और केरल के मुख्यमंत्री से बात की है। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि बचाव और… pic.twitter.com/74i4o2q1hm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2024
लगातार भारी बारिश की वजह से बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है इसलिए अभी तक बचाव अभियान जारी है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’