राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने बताया कि हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 7 लोग मौजूद थे। हादसे में जिनकी मौत हुई उनकी पहचान पायलट राजवीर, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) कर्मचारी विक्रम रावत, राशि ऊखीमठ (उम्र 10 साल), विनोद, त्रिश सिंह, राजकुमार और श्रद्धा के रूप में की गई है।
उत्तराखंड के गौरीकुंड में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 7 लोगों की मौत हो गई। हेलीकॉप्ट केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा था इसी बीच गौरीकुंड और सोनप्रयाग के बीच क्रैश हो गया। उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून एवं व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने समाचार एजेंसी एएनआई को इसकी जानकारी दी। यह घटना आज 15 जून 2025 की सुबह करीब 5:20 की बताई जा रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया।
एनएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा “आर्यन कंपनी का एक हेलीकॉप्टर जो हेलीकॉप्टर ऑपरेटर है, उसने सुबह करीब 5:20 बजे केदारनाथ से उड़ान भरी थी। यह जगह 7 किलोमीटर का ट्रैकिंग रूट है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) की टीमें वहां भेजी गई हैं… स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार किसी के बचने की कोई संभावना नहीं है।”
#WATCH | गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने उत्तराखंड हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर कहा, “आज एक दुखद समाचार मिला। आर्यन कंपनी का एक हेलीकॉप्टर जो हेलीकॉप्टर ऑपरेटर है, उसने सुबह करीब 5-5:20 बजे केदारनाथ से उड़ान भरी थी। इसे गुप्तकाशी जाना था लेकिन यह रास्ते में ही दुर्घटनाग्रस्त हो… pic.twitter.com/BDBoY7egNj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2025
केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश में 7 लोगों की मौत
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने बताया कि हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 7 लोग मौजूद थे। हादसे में जिनकी मौत हुई उनकी पहचान पायलट राजवीर, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) कर्मचारी विक्रम रावत, राशि ऊखीमठ (उम्र 10 साल), विनोद, त्रिश सिंह, राजकुमार और श्रद्धा के रूप में की गई है।
फिलहाल अभी के लिए इतनी जानकारी सामने आई है। आगे की जानकारी का इंतजार है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
