खबर लहरिया Blog Kedarnath Helicopter crash: गौरीकुंड में हेलीकॉप्टर हादसा, 7 लोगों की मौत

Kedarnath Helicopter crash: गौरीकुंड में हेलीकॉप्टर हादसा, 7 लोगों की मौत

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने बताया कि हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 7 लोग मौजूद थे। हादसे में जिनकी मौत हुई उनकी पहचान पायलट राजवीर, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) कर्मचारी विक्रम रावत, राशि ऊखीमठ (उम्र 10 साल), विनोद, त्रिश सिंह, राजकुमार और श्रद्धा के रूप में की गई है।

Kedarnath Helicopter crash

केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश की सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार – सोशल मीडिया)

उत्तराखंड के गौरीकुंड में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 7 लोगों की मौत हो गई। हेलीकॉप्ट केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा था इसी बीच गौरीकुंड और सोनप्रयाग के बीच क्रैश हो गया। उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून एवं व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने समाचार एजेंसी एएनआई को इसकी जानकारी दी। यह घटना आज 15 जून 2025 की सुबह करीब 5:20 की बताई जा रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया।

एनएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा “आर्यन कंपनी का एक हेलीकॉप्टर जो हेलीकॉप्टर ऑपरेटर है, उसने सुबह करीब 5:20 बजे केदारनाथ से उड़ान भरी थी। यह जगह 7 किलोमीटर का ट्रैकिंग रूट है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) की टीमें वहां भेजी गई हैं… स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार किसी के बचने की कोई संभावना नहीं है।”

 केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश में 7 लोगों की मौत

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने बताया कि हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 7 लोग मौजूद थे। हादसे में जिनकी मौत हुई उनकी पहचान पायलट राजवीर, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) कर्मचारी विक्रम रावत, राशि ऊखीमठ (उम्र 10 साल), विनोद, त्रिश सिंह, राजकुमार और श्रद्धा के रूप में की गई है।

फिलहाल अभी के लिए इतनी जानकारी सामने आई है। आगे की जानकारी का इंतजार है।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke  

Leave a Reply