उत्तर प्रदेश, बांदा जिला के चिल्ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह मामला देखा गया है जहाँ पर दो दिन पहले सर्किल न्यूज चैनल ने चेक पोस्ट बैरियल की खबर को प्रमुखता से छापी थी| अधिकारियों ने इस मामले को संज्ञान में लेकर बड़ी कार्रवाई हासिल की है, जहां पर पुलिस और खनिज विभाग की मिली भगत से अवैध तरीके से खनिज का बैरियल चलाया जा रहा था। इसी खबर को लेकर अधिकारियों ने छापा मारा |
खनिज विभाग की मिली भगत के चलते बालू भरे ट्रकों से अवैध वसूली की जा रही थी जहां 25 जून 2020 को सुबह 8:00 बजे पोस्टर बैरियल में कानपुर पुलिस ने छापेमारी की है| खनिज विभाग अधिकारी के संरक्षण में सरकारी गुंडा लाठी डंडे के दम पर कर रहे थे अवैध वसूली, जिसमें छह लाख के साथ 8 गुंडों को पुलिस टीम ने बिना प्रशासन को जानकारी दिए बगैर किए गिरफ्तार| इस मामले में कई बड़े लोगों के शामिल होने की चर्चा भी चल रही थी| चिल्ला थाना के कुछ दूरी पर चल रहा था थे अवैध बैरियल|
ये लोग गाँव के अंदर से ओवरलोड ट्रक निकल रहे थे जिससे गाँव वालों को परेशानी हो रही थी और दिन पर दिन अवैध खनन बढ़ता जा रहा था, जिससे लोगों के अन्दर डर भी बना रहता है की किसी को कुछ भी नुक्सान हो सकता है इसी मामले को लेकर न्यूज चैनल पर खबर चलाई गई थी और इस खबर के चलने से असर हुआ है| जिसमे इन सभी को छापा मार कर पकड़ा गया और इन पर मुकदमा दर्ज भी किया गया |
वैसे तो देखा जाए तो अवैध खनन जोरो शोरो पर लगा हुआ है बड़ी –बड़ी ट्रको में भर का बालू ले जाया जाता है और कई ट्रक तो सड़क छोटी होने के कारन नालियों में गिर जाता है जिसमे बड़ी घटना होना का भी डर रहता है जबकि इस समय हर जगह पुलिस प्रशासन का कड़ी नजर है तो इस चीज पर क्यूँ नही नजर पड़ रहा है ? जबकि इसमें बालू भरे ट्रकों से अवैध वसूली की जा रही थी हलाकि इसको इस समय छापा मार दिया है पुलिस प्रशासन ने और आठ लोगो को ग्रिफ्तार भी कर लिया है |