पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के जिला महासचिव प्रबोध मिश्रा और उनके साथ आये 40 साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। एफआईआर में चोट पहुंचाना, धमकी देना, महिला पर हमला करना, और समाज में विभाजन फैलाने जैसे आरोप के तहत मामला दर्ज किया गया।
कानपुर में बीजेपी के दक्षिण जिला मंत्री प्रबोध मिश्रा समेत 40 पर एफआइआर दर्ज की गई। कानपुर में जरौली के निवासी आषेश अविनाश ने अपने घर के बाहर भंडारा आयोजित किया था। भीड़ के साथ मिलकर उन्होंने आषेश अविनाश और उनकी पत्नी को धमकाया और मारपीट की। कथित तौर पर जिला मंत्री प्रबोध मिश्रा ने आषेश अविनाश को दूसरे धर्म का बताया और अपने साथियों को उकसाया था। हालाँकि आषेश अविनाश ने खुद को ब्राम्हण बताया है। इसके लिए उन्होंने साथियों के साथ घर की जाँच करने को कहा था। पुलिस को जाँच के बाद आषेश के घर से कुछ नहीं मिला और पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।
धर्म ने लोगों की मानसिकता को इस तरह जकड़ लिया है कि उन्हें सही-गलत का ज्ञान नहीं रह गया है। कोई भी चीज उन्हें धर्म से जुड़ी लगती है और धर्म को आहत करने वाली लगती है। इसकी वजह से लोग अपने धर्म की रक्षा करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसे ही खबर कानपुर के बर्रा के जरौली की है।
पूरा मामला
आषेश अविनाश ने अपने घर के बाहर भण्डारा आयोजित किया था। इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के दक्षिण महासचिव प्रबोध मिश्रा और उनके 40 साथी वहां पहुंचे। उन्होंने कथित तौर पर दूसरे धर्म से खाना बनवाने और उन्हें दूसरे धर्म का होने का आरोप लगाया। भीड़ को उनकी पिटाई करने के लिए उकसाया और भीड़ ने आषेश अविनाश के साथ मारपीट की। अविनाश की पत्नी, अविनाश को बचाने के लिए आई तो कथित तौर पर प्रबोध मिश्रा ने अविनाश की पत्नी का हाथ पकड़ लिया और उसे नीचे खींच लिया और थप्पड़ मारा। कथित तौर पर महासचिव प्रबोध मिश्रा ने आषेश को मारने और उसका घर जलाने की बात कही थी।
भीड़ ने मिलकर लगाए आरोप
घर के बाहर खड़ी भीड़ ने आरोप लगाए कि घर में जो व्यक्ति है उसकी जाँच होनी चाहिए कि वो बंगलादेशी है, पाकिस्तानी है कौन है कहां से आए हैं? आधार कार्ड देखिये तो वहीं महासचिव प्रबोध मिश्रा ने कहा कि घर के बाहर दो गाएं बंधी हुई हैं, दो बछिया बंधी हुई थी वो कहीं दिखाई नहीं दे रही है। सब्जी बनाई है घर के अंदर रखी है आखिर छोटी वाली गाय गई कहाँ?
मौके पर पहुंची पुलिस
आषेश ने सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने पुलिस को वर्दी उतरवाने की भी धमकी दी। इस दबाव में आकर पुलिस ने घर की तलाशी ली। पुलिस को घर से कोई संद्दिग्ध वस्तु नहीं मिली।
बीजेपी के महासचिव सहित 40 के खिलाफ मामला दर्ज
आषेश ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज की। पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के जिला महासचिव प्रबोध मिश्रा और उनके साथ आये 40 साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। एफआईआर में चोट पहुंचाना, धमकी देना, महिला पर हमला करना, और समाज में विभाजन फैलाने जैसे आरोप के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने भरोसा जताया इस मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बीजेपी के दक्षिण जिला महासचिव प्रबोध मिश्रा ने आरोपों को किया खारिज
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी के कानपुर दक्षिण जिला के महासचिव मंत्री प्रबोध मिश्रा ने इन सभी आरोपों को ख़ारिज किया और इस मामले को जमीनी कब्ज़ा बताया।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’