पुलिस ने बताया कि समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह पर यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के साथ-साथ छेड़छाड़ से जुड़ी अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही जारी है।
कन्नौज में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और रेप करने की कोशिश के आरोप में समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव को कल सोमवार 12 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में समाजवादी पार्टी की नेता जूही सिंह ने ठोस सबूत, नार्को टेस्ट और डीएनए टेस्ट की मांग की। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी अपराधों को छिपाने का काम करती है तो वहीं सपा के प्रमुख नेता अखिलेश यादव ने नवाब यादव को लेकर कहा कि “समाजवादी पार्टी के पुराने नेता” हैं।
हाल ही में अयोध्या में 12 वर्षीय नाबालिग से सामूहिक बलात्कार में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान गिरफ्तार हुए थे। उसके बाद अब ये खबर आने से सत्ता पक्ष और विपक्ष का आरोप-प्रत्यारोप देखा जा रहा है। जहां समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव पर एक 15 वर्षीय लड़की से छेड़छाड़ और रेप करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यह घटना रविवार 11 अगस्त की रात की बताई जा रही जहां लड़की अपनी मौसी के साथ नौकरी के लिए सपा नेता के घर गई थी।
कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया, “रात करीब 1.30 बजे यूपी 112 सेवा पर एक कॉल आई जिसमें लड़की ने आरोप लगाया कि उसके कपड़े उतार दिए गए और उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया गया।”
समाजवादी पार्टी की नेता जूही सिंह ने की नार्को टेस्ट और डीएनए टेस्ट की मांग
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, समाजवादी पार्टी की नेता जूही सिंह ने इस मामले की गहरी जाँच करने के लिए कहा और ये भी कहा कि अगर लड़की के साथ गलत हुआ है तो उसे इंसाफ मिलना चाहिए। नेता जूही सिंह ने कहा कि “वे नवाब सिंह को लंबे समय से जानते थे। उन्होंने सुबह उसे फोन किया था। इसलिए रात में अचानक यह घटना हो गई। 112 भी वहीं से डायल किया गया। अगर लड़की के साथ छेड़छाड़ हुई है, तो लड़की को न्याय मिलना चाहिए। लेकिन अन्यथा, हम नार्को टेस्ट की मांग करते हैं। हम डीएनए टेस्ट की मांग करते हैं।” इसका वीडियो एएनआई ने अपने सोशल मीडिया X पर साझा किया।
#WATCH | Lucknow: SP leader Nawab Singh Yadav arrested in Kannauj for allegedly attempting to rape a minor girl.
SP leader Juhie Singh says, “It is an accusation against an old leader of the Samajwadi party. I’ve just heard the SP’s byte. The girl was 15. So what sort of job was… pic.twitter.com/ZZxPyemoUT
— ANI (@ANI) August 12, 2024
समाजवादी पार्टी ने लगाया आरोप पार्टी को बदनाम करने की साजिश
समाजवादी पार्टी ने मामले में कहा कि यह सब सिर्फ पार्टी को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है इसके लिए अखिलेश यादव जोकि समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता हैं उन्होंने हिंदी में एक पत्र जारी करते हुए कहा कि “अब पार्टी से संबद्ध नहीं हैं। मीडिया व अन्य स्रोत नवाब सिंह यादव को समाजवादी पार्टी का नेता बता रहे हैं, जो गलत है। नवाब यादव करीब 5 साल से पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त थे और वह पार्टी के सक्रिय सदस्य नहीं हैं, लेकिन फिर भी पार्टी की छवि खराब करने की साजिश के तहत समाजवादी पार्टी को बदनाम किया जा रहा है।”
ये भी देखें – वाराणसी: दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए ससुराल वालों ने महिला को खिलाया मल-मूत्र
विपक्ष (भारतीय जनता पार्टी) के नेता ने लगाया आरोप
भारतीय जनता पार्टी के नेता ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी का नवाब सिंह यादव और पूर्व सांसद डिंपल यादव से गहरा सम्बन्ध है इसलिए वह अपराध को छिपाने का काम कर रही है। यूपी भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, “नवाब सिंह यादव न केवल सपा के छोटे नेता हैं, बल्कि वे (पूर्व) सांसद डिंपल यादव के प्रतिनिधि भी रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “समाजवादी पार्टी ने हमेशा इस नीति के तहत ऐसे अपराधों को छुपाया है कि लड़के तो लड़के हैं, उनसे गलती हो जाती है। पहले अयोध्या के मोइद खान और कन्नौज के नवाब यादव। यही सपा का असली चरित्र है।”
पॉक्सो एक्ट (POCSO) के तहत हुआ मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह पर यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के साथ-साथ छेड़छाड़ से जुड़ी अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही जारी है।
मौके पर पहुंची पुलिस
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधीक्षक (एसपी) कन्नौज अमित कुमार आनंद ने कहा, “कॉल का संज्ञान लेते हुए, स्थानीय पुलिस और पीआरवी टीमें तुरंत मौके पर पहुँचीं। लड़की को बचाया गया और उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया, जबकि आपत्तिजनक हालत में मौजूद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।”
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’