फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद कंगना रनौत अपने ब्यान से चर्चा में रही है। चाहे वो सुशांत केस की बात हो या बॉलीबुड में हो रहे भाई भतीजा वाद पर बोलना हो कंगना हमेशा आगे रही हैं। इस बार कंगना ने शिवसेना के नेता संजय राउत पर निशाना साधा है. तब से बबाल मचा हुआ है।
कंगना ने सुरक्षा कि मांग की
I see many people are threatening me to not come back to Mumbai so I have now decided to travel to Mumbai this coming week on 9th September, I will post the time when I land at the Mumbai airport, kisi ke baap mein himmat hai toh rok le ???? https://t.co/9706wS2qEd
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 4, 2020
कंगना के इस बयान के बाद बीजेपी नेता राम कदम ने महाराष्ट्र सरकार को ट्वीट करते हुए कंगना की सुरक्षा की मांग की थी। जिसके बाद कंगना ने कहा था कि उन्हें हिमाचल प्रदेश सरकार या केंद्र सरकार से सुरक्षा सुरक्षा चाहिए। मुंबई पुलिस से तो उन्हें खतरा है।शिवसेना सांसद संजय राउत ने हाल ही में पार्टी के मुख्य पत्र ‘सामना’ में एक लेख के माध्यम से कंगना पर निशाना साधा था। संजय राउत ने कहा था कि कंगना को मुंबई आने से परहेज करने चाहिए। वह मुंबई में रहती हैं फिर भी यहां के पुलिस बल की आलोचना कर रही हैं। यह शर्मनाक है। हम उनसे निवेदन करते हैं कि वह मुंबई ना आएं।
ब्यान के बाद मचा बबाल
इसके बाद से ही कंगना और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.संजय राउत के ब्यान के बाद कंगना रनौत की ओर से ट्वीट कर लिखा गया कि शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना आऊं. पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरह क्यों लग रहा है?
Sanjay Raut Shiv Sena leader has given me an open threat and asked me not to come back to Mumbai, after Aazadi graffitis in Mumbai streets and now open threats, why Mumbai is feeling like Pakistan occupied Kashmir? https://t.co/5V1VQLSxh1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 3, 2020
इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट किया जिसमे उसने लिखा सुशांत सिंह के मौत के बाद मैंने ड्रग और मूवी माफिया रैकेट के बारे में बात की, और कहा कि मुझे भरोसा नहीं है मुंबई पुलिस। क्योंकि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की शिकायतों को नज़रअंदाज़ किया, उन्होंने कहा कि अगर वे असुरक्षित महसूस करते हैं, तो क्या वे उसे मारेंगे, क्या इसका मतलब यह है कि मुझे फिल्म जगत और मुंबई से नफरत है?
इतना ही नहीं कंगना ने पीएमओ के टैग करते हुए ट्वीट में लिखा ” मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशिक से ड्रग टेस्ट के लिए अपने रक्त के नमूने देने का अनुरोध करती हूं, ऐसी अफवाहें हैं कि वे कोकेन के नशे में हैं, मैं चाहता हूं कि वे इन अफ़वाहों का भंडाफोड़ करें, ये युवा लाखों लोगों को प्रेरित कर सकते हैं यदि वे स्वच्छ नमूने पेश करते हैं।
I request Ranveer Singh, Ranbir Kapoor, Ayan Mukerji, Vicky Kaushik to give their blood samples for drug test, there are rumours that they are cocaine addicts, I want them to bust these rumours, these young men can inspire millions if they present clean samples @PMOIndia ???? https://t.co/L9A7AeVqFr
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 2, 2020