उत्तर प्रदेश में हिन्दू नेता कमलेश तिवारी मर्डर केस का 24 घंटे के भीतर राजफाश हो गया | खुर्शेदबाग में दो मंजिला मकान में कमलेश तिवारी अपनी पत्नी किरन, दो बेटे रिषी व मृदुल के साथ रहते थे | किरन के मुताबिक दो लोग पति को फोन कर घर पर मिलने आए थे | और उन्होंने ने ही कमलेश की घर में घुस कर हत्या की है|
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी. सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कमलेश तिवारी की हत्या में शामिल सभी आरोपियों की पहचान हो गई है। उन्होंने बताया कि कमलेश तिवारी ने 2015 में एक विवादित बयान दिया था, जिसके चलते आरोपियों ने उनकी हत्या की है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मौलाना मोहसिन शेख, फैजान, रसीद अहमद खुर्सीद को गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच तीनों आरोपियों को सोमवार को लखनऊ लेकर आयेगी। तीनों को यहां की कोर्ट में पेश किया जायेगा। कमलेश तिवारी की हत्या के 22 घंटे बाद ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इस हत्याकाण्ड का खुलासा यूपी पुलिस ने कर दिया था।
कमलेश की हत्या के मामले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी। पता चला कि हत्यारे सूरत से लखनऊ आने के बाद लालबाग के होटल खालसा इन में रुके थे। शनिवार रात को होटल प्रबन्धन से सूचना मिलने पर ही लखनऊ पुलिस इस होटल पहुंची थी। हत्यारों के कमरे (जी-103) में खून से सने भगवा कपड़े, हत्या में इस्तेमाल चाकू और बैग बरामद हुआ। इसके अलावा शेविंग क्रीम, ब्लेड समेत कई और चीजें भी मिलीं। आधार कार्ड से हत्यारों की पहचान सूरत निवासी शेख अशफाक हुसैन और पठान मोइनुद्दीन अहमद के रूप में हुई।
शनिवार सुबह डीजीपी ने जब इस हत्याकाण्ड का खुलासा किया तो सिर्फ साजिशकर्ताओं के ही नाम बताये गए थे। हालांकि गुजरात एटीएस ने यूपी पुलिस को हत्यारों के नाम भी बता दिये थे। पर, पुलिस इन दोनों के नामों का खुलासा करने से बच रही थी। रविवार को होटल खालसा इन में हत्यारों के रुके होने का खुलासा होने के बाद इनके नाम सार्वजनिक कर दिये गये।
पुलिस के मुताबिक कमरे में भगवा व लाल रंग का कुर्ता मिला। इसमें खून लगा हुआ था। फोल्ड होने वाला थोड़ा लम्बा चाकू भी मिला। इस पर खून के निशान थे। साथ ही खून लगा तौलिया, जियो मोबाइल का नया डिब्बा, लोअर, बैग, चश्मे का डिब्बा, शेविंग किट मिली। इस कमरे को पुलिस ने सील करा दिया है। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने होटल के कमरे से कई साक्ष्य जुटाये हैं। पहोटल से पुलिस ने फुटेज अपने कब्जे में ले लिये हैं।