जिला बांदा के ब्लॉक नरैनी के कस्बा कालिंजर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने के 1 दिन पहले से ही प्रशासन ने लगभग 40 से अधिक घरों में बाहर के लोगों की गांव में एंट्री बंद कर दी है। जहां पर सीएम योगी के स्वागत के लिए पंडाल लगा है, उसके आसपास रह रहे लोगों ने बताया कि ऐसा कभी नहीं हुआ है जैसा इस बार मुख्यमंत्री के आने के चलते हो रहा है। लोगों ने बताया कि हर घर से पुलिस परिवार के सदस्य की सूची नोट करके ले गई है और यह भी सचेत किया है कि अगर कोई बाहर का व्यक्ति घर में आता है तो पहले थाने में उसका आधार कार्ड जमा कराना पड़ेगा।
ये भी देखें – अंतर्राष्ट्रीय वकीलों ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ की आपराधिक शिकायत दर्ज़
बता दें कि कि ये कड़ी सुरक्षा के इंतज़ाम सी एम योगी की सुरक्षा को मद्देनज़र रख कर किये गए हैं। 17 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कालिंजर महोत्सव का उद्घाटन कर रहे हैं। दूरदराज़ से भी बहुत लोग उनसे मिलने आ रहे हैं, लेकिन गांव वालों के साथ काफी सख्ती बरती जा रही है।
ये भी देखें –
छतरपुर : पूरे गांव में एक हैंडपंप, वो भी टूटा जो देता है ज़ंग भरा पानी
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’