महोबा जिला में कई सालों से एक मेला लगता है जिसका नाम है कजली मेला, जहाँ दूर के गांव से काफी कलाकार आते हैं और वहां पर अपनी दुकाने लगते हैं। इस मेले का एक इतिहास है जिसके चलते यह मेला बुंदेलखंड में काफी प्रचिलित भी है। जहाँ यह मेला गांव वालों के लिए रोज़गार का काफी अच्छा स्रोत है क्योंकि यहाँ पर दूर से लोग मेला देखने आते हैं व अधिक मात्रा में यहाँ से खरीदारी करते हैं। यह मेला खासतौर से आल्हा उदल की याद में लगता है। रक्षाबंधन के दूसरे दिन से इस मेले की शुरुआत होती है और 1 सप्ताह तक यह मेला चलता है।
ये भी देखें – अयोध्या : साल में एक बार लगता है खपराडीह में फर्नीचरों का मेला
इस साल सरकारी आदेश के अनुसार मेला 31 अगस्त 2023से 8 सितम्बर 2023 तक लगेगा। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मेला 14 सितंबर 2023 तक लगेगा। इसका कारण यह है कि इस बार किसानों की खेती खराब हुई है और मौसम भी इस समय खराब चल रहा है जिसके चलते इस बार लोग काम आये हैं। यही वजह है कि इस मेले को एक और सप्ताह बढ़ाने की बात रखी गयी है।
ये भी देखें – सारण: युवक ने संगीत को बनाया करियर का रास्ता
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’