खबर लहरिया ताजा खबरें नहीं रहे मशहूर अभिनेता कादर खान

नहीं रहे मशहूर अभिनेता कादर खान

साभार: ट्विट्टर

जाने-माने अभिनेता एवं लेखक कादर खान का 31 दिसम्बर को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि 81 वर्षीय कादर खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

जिसके चलते कनाडा के एक अस्पताल में काफी समय से उनका इलाज भी चल रहा था।

कादर खान के बेटे सरफ़राज़ के मुताबिक “31 दिसंबर को कनाडाई समय के अनुसार शाम 6 बजे उनका निधन हो गया था। वह दोपहर में ही कोमा में चले गए थे। बीमारी के कारण वे 16-17 सप्ताह तक अस्पताल में ही भर्ती थे”।

पूरे परिवार समेत उनका अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, 81 वर्षीय कादर खान को सांस लेने में परेशानी थी जिसके चलते उन्हें कनाडा के एक अस्पताल में बायपैप वेंटिलेटर पर भी रखा गया था।

वह प्रोग्रेसिव सुपरन्यूक्लियर पाल्सी से पीड़ित थे। इस बीमारी के चलते पीड़ित को संतुलन खोने, चलने में कठिनाई और मनोभ्रंश जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

22 अक्टूबर, 1937 को जन्मे, अभिनेता ने 1973 में राजेश खन्ना की ‘दाग’ से अपने फ़िल्मी करियर की पहली शुरुआत की थी। उसके बाद से उन्होंने 300 से भी अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। साथ ही में उन्होंने 250 से अधिक फिल्मों के संवाद भी लिखे हैं।

कादर खान ने ‘फरज और कानून’, ‘जिंदगी और जीने दो’, ‘नया कदम’ और ‘कैदी’ जैसी फिल्मों में खलनायक की भूमिका भी निभाई है। वहीँ ‘आंटी नंबर 1’ और ‘बोल राधा बोल’ जैसी फिल्म में उनके किरदार को काफी सराहना प्राप्त भी हुई है।

कादर खान जैसे बेहतरीन अभिनेता का हम सबके बीच में से चले जाने के कारण पूरा देश इस समय शोक में है। ऐसे में कई बड़े लोगों ने अपने इस दुःख को सोशल मीडिया की ज़रिये भी व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी कादर खान के परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति जताई है।