खबर लहरिया Blog ज्योति पासवान (साइकिल गर्ल्स) के साथ बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी गई है? क्या है इसका सच?

ज्योति पासवान (साइकिल गर्ल्स) के साथ बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी गई है? क्या है इसका सच?

Jyoti-Kumari cycle girl

लॉक डाउन के बाद बिहार राज्य के दरभंगा जिले की ज्योति पासवान अपने बीमार पिता को साइकिल में बिठा कर गुरुग्राम से  1200 किलोमीटर चलकर 15 मई दरभंगा जिले पहुँची थी। जिसकी प्रशंसा आसपास के क्षेत्र के अलावा विदेशों में हुई थी।इतना ही नहीं ज्योति पासवान (साइकिल गर्ल्स) पर फिल्म भी बनने वाली है। जिसका रोल ज्योति पासवान (साइकिल गर्ल्स) खुद करने वाली हैं।

दोस्तो 4 जुलाई को सोशल मीडिया के द्वारा एक खबर पोस्ट की गई थी, जिसमें लिखा गया था कि ज्योति पासवान (साइकिल गर्ल्स) के साथ बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी गई है, और साइकिल गर्ल्स की फोटो लगाकर शेयर की गई थी। जिसको लोग बिना सोचे बिना समझे बिना जांचे परखे उस पोस्ट को एक के बाद एक वायरल कर रहे थे। यहां तक कि कुछ ही घंटों में लोगों ने फेसबुक और ट्विटर पर अपराधी के खिलाफ फांसी की सजा और ज्योति पासवान (साइकिल गर्ल्स) को न्याय की मांग करने लगे। जब कि मौत ज्योति कुमारी की हुई है। जो दूसरे गाँव और दूसरे थाना क्षेत्र की रहने वाली है।

क्या है वायरल ख़बर

मामला दरभंगा जिले का है। जहां पर लॉक डाउन के समय ज्योति पासवान अपने पिता को साइकिल में बिठा कर गुरुग्राम से बिहार राज्य के दरभंगा जिला आई थी। वीडियो फोटो वायरल होने के बाद वह साइकिल गर्ल के नाम से फेमस हो गई है। 4 जुलाई को एक पोस्ट वायरल हुई जिसमे साइकिल गर्ल्स की फोटो डालकर उसके साथ बलात्कार करने के बाद हत्या होने की ख़बर लिखी गयी थी। साइकिल गर्ल्स का नाम सुनते ही लोगो मे सनसनी फैल गई, इस पोस्ट को लोग बिना सोचे जाने एक के बाद एक पोस्ट वायरल करने लगे।

4 दिन से वायरल हो रहे इस पोस्ट  को लेकर हमने कई अलग-अलग तरह के मीडिया संस्थानों में जांच की जहां पर पाया गया कि साइकिल गर्ल्स ठीक है, और वह अपनी फिल्म की तैयारी कर रही है पर उन्होंने मीडिया से दूरी बना रखी है।

आख़िर कौन है ज्योति कुमारी जिसकी मौत हुई है

fake news for jyoti pashwan

ज्योति कुमारी दरभंगा जिले के पतोर गाँव की रहने वाली है। वह 4 जुलाई को अपने घर के पास के ही आम के बगीचे में आम बीनने गई थी। जहां पर उसकी मौत हो गयी थी। लोगो ने ज्योति कुमारी की मौत को लेकर कई तरह के बाग मालिक अरुण मिश्रा के ऊपर आरोप लगाये। जैसे कि बगीचा के मालिक ने उसके साथ बलात्कार किया है उसके बाद हत्या कर दी है।

ज्योति कुमारी के अपराध पर क्या बोले एसएसपी

ज्योति कुमारी की जगह लोग साइकिल गर्ल्स ज्योति पासवान की मौत की बात करने लगे। 5 जुलाई को दरभंगा एसएसपी बाबूराम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये बताया कि जिस ज्योति की मौत हुई है, वह साईकिल गर्ल्स नही है मृतिका का नाम ज्योति कुमारी है। बातचीत के दौरान ये भी कहा कि ज्योति कुमारी की पोस्टमार्टम में बलात्कार की पुष्टि नही हुई है, रिपोर्ट करंट लगने के कारण दम घुटने से हुई है।

ज्योति कुमारी के मौत के बाद क्या हुई है कार्यवाही

ज्योति कुमारी के मौत के बाद जैसे ही खबर वायरल हुई, वैसे ही पुलिस महकमें में आई और दो लोगो को गिरफ़्तार कर लिया, एक आरोपी अभी भी फरार है, पुलिस उसकी तलाश में है। बताया जा रहा है कि बाग का मालिक पूर्व सैनिक अरुण मिश्र है।

फेक न्यूज़

फेक न्यूज़ की सच