21 नवम्बर 2018, ज़िला महोबा, hindi news
महोबा ज़िले के मछुवारा समुदाय के करीब 500 परिवार की रोज़ी रोटी में प्रावधान डालने वाले लोगों के विरुद्ध डीएम को दरखास दी गई है। मछुवारों का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा उनकी ज़मीन का कब्ज़ा कर उनसे उनका घर-बार छीन लिया गया है। अगर उन्हें उनकी ज़मीन वापिस नहीं दी गई तो वो बाल बच्चों समेत आत्महत्या करने की धमकी भी दे रहे हैं। वहीँ डीएम द्वारा कहा गया है कि वो इस मामले की जांच कर मछुवारों को उनकी नियमित ज़मीन वापिस दिलवाएँगे।