छतरपुर (मध्य प्रदेश): जिले के सैकड़ों ग्रामीणों को JKV कंपनी ने पैसा डबल करने का लालच देकर ठगी का शिकार बना डाला ।
लोगों ने बताया कि यह कंपनी 2012 में छतरपुर में आयी थी और जो इस कंपनी के एजेंट थे वह गांव-गांव आकर इस कंपनी के बारे में लोगों को बतायें उनका कहना था कि कंपनी आप लोगों के पैसे को 5 साल में डबल कर देंगे और आप लोगों का भविष्य बदल जायेगा।
बेरोजगारी और गरीबी से जूझ रहे लोगों ने मेहनत-मजदूरी से जमा की गई अपनी पूंजी इस उम्मीद में कंपनी में निवेश कर दी कि उनका भविष्य सुधरेगा। लेकिन आज जब पैसे लौटाने का समय आया, तो न एजेंट मिल रहे हैं, न ही कंपनी का कोई ठिकाना।
भरोसे पर जमा किया पैसा, अब कोई सुनवाई नहीं
छतरपुर निवासी रतना जी बताते हैं हम लोग मजदूरी कर-कर के पैसे जमा किए। एजेंट हमारे घर-घर आकर कहते थे कि पैसे डबल हो जाएंगे तुम्हारे बच्चों के काम आएगा। हमने भी एंजेट पर भरोसा कर लिया। अब जब पैसा वापस लेने गए तो एजेंट और कंपनी दोनों गायब हैं। कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
500 से ज़्यादा लोग फंसे कई सालों से परेशान
शांति अहिरवार कहती हैं, हम लोग दिल्ली जाकर मजदूरी करते हैं, वहीं से थोड़ा-थोड़ा बचाकर 25-25 हजार रुपए जमा किए थे। पूरे जिले में लगभग 500 लोग होंगे जिन्होंने पैसा लगाया। अब सब रो-रोकर गुहार लगा रहे हैं एजेंट फोन नहीं उठाते, बात नहीं करते। 2012 से 2016 तक कंपनी ने काम किया फिर बंद हो गई। हम डबल पैसा नहीं मांग रहे हैं बस हमारे लिए पैसे लौटा दें बस।
प्रशासन और विधायक ने जताई गंभीरता
एडिशनल एसपी विदिता डांगर ने बताया यह मामला हाल ही में मेरे संज्ञान में आया है। मैं इसकी पूरी जांच करवाऊंगी। यदि जांच में पाया गया कि कंपनी ने लोगों के पैसे लिए हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत गंभीर है। हमने एसपी साहब को विषय की जानकारी दी है। एजेंटों और कंपनी के मालिकों की तलाश की जा रही है। यदि समय रहते कार्यवाही नहीं हुई तो हम ग्रामीणों के साथ सड़कों पर उतरेंगे।
छतरपुर कंपनी जेकेवी एजेंट फजल खान ने सफाई देते हुए कहा कंपनी का पैसा फंसा हुआ है। जैसे ही हमें पैसे मिलते हैं, हम बारी-बारी से सभी को वापस कर देंगे अभी हमारे पास नहीं है तो कहा से वापिस करें।