खबर लहरिया जिला Jitiya Songs: जितिया स्पेशल टॉप-5 गाने | भोजपुरी पंच तड़का शो

Jitiya Songs: जितिया स्पेशल टॉप-5 गाने | भोजपुरी पंच तड़का शो

Jitiya: हैलो दोस्तों! सबको  जितिया की ढेर सारी शुभकामनाएं, खासकर उन्हें जिन्होंने आज अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए उपवास रखा है। जितिया पर्व बिहार के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है और उनके जीवन में गहरी मान्यता और सांस्कृतिक महत्व का हिस्सा है। जितिया पर्व संतान की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना करने के लिए साल में एक बार मनाया जाता है। इसका आयोजन ज़्यादातर बिहार के गांवों में होता है।

इस पर्व पर जो गीत गाए जाते हैं उससे तो गांव क्या पूरा बिहार सराबोर हो जाता है, चलिए सुनते हैं….

जितिया के गाने

5. “जितिया के गीत” इस गीत में एक चील-सियारिन की कहानी को दिखाया गयाहै। इस गीत को भोजपुरी की सुपरस्टार अनु दुबे ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है। जितिया के समय, लोग इस गाने को सुनने का बहुत शौक रखते हैं।

4.‘जुग जुग जिये मोर बबुआ दुलरुआ’ यह गाना जितिया त्यौहार पर आधारित है और इसमें माँ अपने छोटे बच्चे की लम्बी उम्र की कामना कर रही है। गाने को खुशबु उत्तम द्वारा गाया गया है।

3.’ए सासु हमहु जितिया करबई’ यह गीत जितिया का पारंपरिक गीत है, जिसे अमृता दीक्षित ने अपनी दमदार आवाज में गाया है। इस गीत में एक सास अपनी बहू से जितिया का त्योहार मनाने की इच्छा व्यक्त कर रही है। गीत में एक पारंपरिक और सामाजिक मूल्यों का सुंदर संदेश है।

2. ‘बेटा के जितिया’ यह गीत जितिया स्पेशल गीत है, जिसे भोजपुरी की गायिका मोहनी पांडेय ने अपनी ज़बरदस्त आवाज़ में गाया है। इस गीत में बताया जा रहा है कि जितिया पर्व को बेटे के लिए किया जाता है, जो इस पारंपरिक त्योहार का महत्व है। गीत में यह बयान किया जाता है कि माता-पिता अपने बेटे के खुशी और लंबी उम्र की कामना करते हैं और इस त्योहार के माध्यम से उनकी शुभकामनाएं और प्रेम व्यक्त करते हैं।

1.‘माई बेटा खातिर करेली जितिया’ यह गीत एक माँ के पुत्र के लिए जितिया त्योहार के दौरान उपवास करने की कथा को दिखाता है। इस गीत को गाया है बिंदु भारती और प्रियंका तिवारी द्वारा, और यह एक अद्वितीय तरीके से माँ-बेटे के प्यार और जितिया के महत्व को प्रकट करता है।

इस शो में हमने भोजपुरी के खास जीतिया गानों का आनंद लिया तो दोस्तों कैसा लगा आप सभी को मेरा आज का शो? कमेंट करके ज़रूर से बताएं, वीडियो को शेयर करना न भूले, अगले शो में फिर मिलेंगे तब के लिए गुड बाए!!

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke