खबर लहरिया जवानी दीवानी आईडिया, एयरटेल, वोडाफोन संग जिओ ने महंगे किये कॉल और डेटा चार्ज

आईडिया, एयरटेल, वोडाफोन संग जिओ ने महंगे किये कॉल और डेटा चार्ज

महंगा  कॉल और डेटा चार्ज 42 % की गई बढ़ोत्तरी यह 3 दिसंबर 2019 से शुरू हुआ

दिनांक 2/12/2019 पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील से  मोबाइल डाटा से संबंधित खबर मोबाइल कॉल और डेटा चार्ज  अधिक  महगा हो जाने के कारण लोगों  को किन किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा |

मोबाइल डाटा से बात आती है हर मुमकिन वह काम जो कि बगैर  इंटरनेट रिचार्ज  की दुकान में जाने से घर बैठे मोबाइल से ही कर लेते थे लेकिन आज डाटा इतना अधिक महंगा हो जाने के कारण आसानी से लोग मोबाइल डाटा अब यूज़ नहीं कर पाएंगे क्योंकि लोगों के पास इतनी इनकमिंग नहीं है और खर्च ज्यादा है

जब मोबाइल डाटा ही इतना महंगा होगा तो अन्य खर्च कैसे संभव होगा लेकिन फिर भी लोगों की आदत बन गई है मोबाइल चलाना डाटा यूज़ करना डाटा यूज़ करने से तात्पर्य उन सब चीजों से है जो कि आवश्यक कार्य से लेकर मनोरंजन तक सीमित है जैसे कि सभी युवा दिन-रात मोबाइल में ही लगे रहते थे

कोई गेम खेलता है मूवी देख रहा है कोई सॉन्ग सुन रहा है तो कोई यूट्यूब में खाना बनाने की न्यू डिश सीख रहा इन सब चीजों को लेकर सभी लोग काफी परेशान है कुछ लोगों का कहना है कि अब तो आदत पड़ गई है मोबाइल चलाने की अब डाटजियो टैगिंग के नाम पर बाँदा में हो रही ठगीा महंगा हो या सस्ता चलाना तो पड़ेगा ही हां लेकिन वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पहले की अपेक्षा अब कम डाटा यूज़ करने की कोशिश जरूर करेंगे दाता महंगा होना लोगों की समस्या बन गई है कई लोगों ने जिओ सिम पर सवाल उठाए क्योंकि

जिओ सिम पहले काफी सस्ता डाटा दीया और अब वही जिओ सबसे महंगा डाटा दे रहा जियो टू जियो मैं तो चार्ज नहीं लगेगा लेकिन अगर दूसरे नेटवर्क में कॉल करते हैं तो 6 पैसे पर मिनट चार्ज लगता है जबकि पूरे महीने का रिचार्ज करवाया जाता इसके बाद भी कॉल करने के लिए अलग से पैसे लग रहे |