खबर लहरिया जवानी दीवानी “जियो बात बहादुर No. -1” बचपन का सपना था की एक दिन मूवी बनाऊंगा

“जियो बात बहादुर No. -1” बचपन का सपना था की एक दिन मूवी बनाऊंगा

जिला वाराणसी में आज नगर क्षेत्र मीरापुर बसही के एक युवा ने सोच को बदला और सपनो को किया पुरा। मोहम्मद अलम नामक युवा ने भोजपुरी फिल्म बनाया, फिल्म का नाम है “जियो बात बहादुर No. -1” और इस फिल्म का उद्देश्य है कि पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. इस फिल्म में कलाकार मोहमद असलम हैं जिन्होंने बताया की इसको पूरा परिवार साथ बैठ कर देख सकता है इसमें इन्होने जुड़ुआ भाई का रोल किया है।

मोहमद असलम जी का कहना है कि हम तो कई फिल्म में काम कर चुके हैं लेकिन इस फिल्म में एक सपना और एक सोच है कि यह भोजपुरी फिल्म परिवार के साथ देखी जा सके. वैसे अभी तक भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जितनी भी फिल्मे बनी हैं या आगे बन रहीं हैं वो ऐसी होती हैं की हम परिवार वालों के साथ नहीं देख सकते। “जियो बात बहादुर No. -1” फिल्म के साथ मेरा जो बचपन का सपना था कि मै भी हीरो बनू और फिल्म बनाऊ वो भी पूरा हो रहा है एक भोजपुरी फिल्म के रूप में, और आज यह फिल्म “जियो बात बहादुर No. -1” पहली बार वाराणसी के आनंद मन्दिर मे लगी है और यह देखकर हम सबको बहुत खुशी हो रही है, और इससे मैं ये कह सकता हूँ कि हर सपना सच हो सकता है बस कोशिश कर के देखने की जरूरत है.

फिल्म के लेखक, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने बताया की फिल्म बनाने में तो उन्हें मात्र 30 दिन ही लगे पर फिल्म को दर्शकों तक और थिएटर तक लाने में उन्हें 4 साल तक कोशिशे करनी पड़ी.

Film : JIYO BAAT BAHADUR NO-1 (जियो बात बहादुर No.-1)

Starcast : Mukesh Jhanjharwala, Nauin Chandra, Sapna Jaiswal, Maluvika Tiwari, Ajai Rosan, Sanjai Srivastava, Bhola Singh Rathor & Others

Director : Motilal Gupta

Produced – Motilal Gupta

Co-Producer: Smt Rajeshwari Singh

writer : Motilal Gupta

Music : Pradeep Deepak