झारखण्ड के देवघर में लगभग 18 कावड़ियों की मौत हो गई जबकि 23 से ज्यादा घायल हो गए। यह हादसा आज मंगलवार 29 जुलाई 2025 को कावड़ियों की भरी बस और ट्रक की जोरदार टक्कर होने से हुआ। सदर SDO रवि कुमार ने मीडिया को बताया कि इसकी सूचना उन्हें सुबह करीब 4 और 5 बजे के बीच मिली।
यूपी, बिहार, दिल्ली और कई अलग-अलग राज्यों से सावन के महीने में कावड़ियाँ कावड़ यात्रा करते हैं। ऐसे में सावन के सोमवार के दिन मंदिरों में भीड़ भी काफी देखने को मिलती है। कई कावड़िया बड़ी संख्या में झारखंड में स्थित ज्योतिर्लिंग वैद्यनाथ धाम भी पहुंचते हैं। ऐसे में झारखण्ड के देवघर में बड़ा हादसा हो गया।
सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता निशिकांत दुबे ने पुष्टि की है कि देवघर में हुए सड़क हादसे में 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई है।
मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है । बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 29, 2025
हादसे की वजह क्या है?
मीडिया से बातचीत करते हुए सदर उप-विभागीय अधिकारी (SDO) रवि कुमार ने कहा, “देवघर से बासुकीनाथ कांवड़ियों को ले जा रही 32 सीटर बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई, फिर असंतुलित होकर ईंटों से टकरा गई।”
#WATCH | देवघर, झारखंड: सदर SDO रवि कुमार ने कहा, “सुबह 4-5 बजे के बीच हमें सूचना मिली कि देवघर से बासुकीनाथ कांवड़ियों को ले जा रही 32 सीटर बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई, फिर असंतुलित होकर ईंटों से टकरा गई। ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई… 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो… https://t.co/KinhhAKIQv pic.twitter.com/MRu6gXfsiT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
जिम्मेदार अधिकारी पर होगी कार्यवाही
झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि यह हादसा किस कारण से हुआ, इस घटना का जिम्मेदार कौन हैं? यदि कोई पदाधिकारी जिम्मेवार हुआ तो ये झारखण्ड हेमंत सोरेन की सरकार है, नहीं बख्शेगी।
#WATCH | Ranchi, Jharkhand | On a bus carrying Kanwariyas met with an accident, JMM spokesperson Manoj Pandey says, “…As per my knowledge, 4-5 people have died in the incident. The government has taken cognisance of the reasons behind this incident and who is responsible for… pic.twitter.com/VfxpiQnlhH
— ANI (@ANI) July 29, 2025
बचाव अभियान जारी
जिला प्रशासन की तरफ से लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया है। घायलों को पास के अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया जा रहा है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’